17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महीने से गायब गुरुजी की अब जायेगी नौकरी

कार्रवाई. जांच में विभिन्न प्रखंडों के 668 विद्यालयों में मिली थी गड़बड़ी जीविका दीदी के निरीक्षण में दर्जनों शिक्षकों के गायब रहने सहित अन्य गड़बड़ी के खुलासा बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के रिपोर्ट पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. इधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रधाना ध्यापक की मिलीभगत से बिना किसी सूचना के […]

कार्रवाई. जांच में विभिन्न प्रखंडों के 668 विद्यालयों में मिली थी गड़बड़ी

जीविका दीदी के निरीक्षण में दर्जनों शिक्षकों के गायब रहने सहित अन्य गड़बड़ी के खुलासा बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के रिपोर्ट पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. इधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों व प्रधाना
ध्यापक की मिलीभगत से बिना किसी सूचना के तीन महीने से अधिक समय से गायब शिक्षकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.
खगड़िया : शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण रिपोर्ट पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है. जीविका दीदी द्वारा 668 विद्यालयों के निरीक्षण में 43 शिक्षकों के गायब रहने का खुलासा हुआ है लेकिन सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण में गायब रहने वाले गुरुजी की संख्या आधा दर्जन भी नहीं है. इस खुलासा बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण व रिपोर्ट दोनों के फर्जी होने की चर्चा जोरों पर है. इधर,
डीएम ने पूछा है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण में कोई शिक्षक गायब नहीं पाये जाते हैं जबकि अन्य अधिकारियों व जीविका दीदी के निरीक्षण में दर्जनों गुरुजी गायब पाये जाते हैं. इस तरह की स्थिति से शंका पैदा होना लाजिमी है.
डीएम ने कहा कि अब सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यों का मासिक मूल्यांकन किया जायेगा. जो उनके वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में दर्ज किये जायेंगे. इधर, तीन महीने से अधिक समय से बिना किसी सूचना के गायब गुरुजी की बरखास्तगी की तैयारी है. डीएम ने फरार शिक्षकों की सूची तलब करते हुए कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं.
उन्होंने बताया कि जो शिक्षक फरार हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करें अन्यथा संबंधित निकासी व व्ययन पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय में महीने की 15वीं तारीख को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक नहीं होने पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई तय है.
कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस
बीते दिनों शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में इस बात का खुलासा हुआ है कि भवन निर्माण की राशि गबन करने के कारण जिले के 32 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके बाद डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को डीएम के हस्ताक्षर से एक पत्र एसपी को भेजने का निर्देश दिया गया है. बताया जाता है कि थाना में प्राथमिकी बाद अब तक अधिकांश मामलों में पुलिसिया कार्रवाई शून्य है.
प्राथमिकी की जद में आने वाले दर्जनों शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं होने से राशि वसूली सहित अन्य कार्रवाई में देरी हो रही है. इस तरह की स्थिति से निबटने के लिये डीएम ने एसपी को पत्र भेजने का निर्णय लिया है. ताकि गबन के आरोपित प्रधानाध्यापकों पर शिकंजा कसा जा सके. साथ ही प्राथमिकी अभियुक्त बने प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है.
इधर, जल्द ही दर्जनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर भी प्राथमिकी की तैयारी है. डीएम ने डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान को प्राथमिकी के आदेश के बाद अब तक गबन के आरोपित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी करने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है. साथ ही सात दिनों के अंदर सभी बीइओ को प्राथमिकी दर्ज कर अनुपालन रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.
तीन महीने से अधिक समय से अनाधिकृत रूप से गायब गुरुजी की बरखास्तगी कवायद तेज
जीविका दीदी की रिपोर्ट पर गायब 43 गुरुजी का वेतन काटने का आदेश, सेवापुस्तक में दर्ज होंगे कारनामें
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण में विद्यालयों में सब कुछ ठीक होने के दावे पर उठ रहे सवाल
घर बैठे कागज पर ही विद्यालय का निरीक्षण कर फर्जी रिपोर्ट दे रहे बीइओ, अब कसेगा शिकंजा
सभी बीइओ के कार्यों के मासिक मूल्यांकन के आधार पर वार्षिक गोपनीय अभियुक्ति होगी दर्ज
विद्यालय भवन निर्माण नहीं करने वाले 32 शिक्षकों पर प्राथमिकी के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस
प्राथमिकी की जद में आने वाले शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई में तेजी लाने का डीएम ने दिया आदेश
प्रत्येक विद्यालय में महीने की 15वीं तारीख को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक नहीं होने पर नपेंगे प्रधानाध्यापक
सरकारी स्कूलों में सुधार के लिये कई कदम उठाये जा रहे हैं. जीविका दीदी के निरीक्षण में गायब गुरुजी के वेतन काटने का निर्देश दिया गया है. सरकारी राशि उठा कर विद्यालय भवन नहीं बनाने वाले 32 प्रधानाध्यापकों पर प्राथमिकी बाद पुलिस की कार्रवाई में तेजी लाने के लिए एसपी को पत्र भेजा जायेगा. साथ ही इन शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई करने को कहा गया है. तीन महीने से गायब गुरुजी की सूची डीपीओ स्थापना से तलब की गयी है. ऐसे शिक्षकों पर बरखास्तगी की कार्रवाई की जायेगी.
जय सिंह, डीएम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें