13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवारी गाड़ी व ऑटो की टक्कर में 18 घायल, दो गंभीर

सभी घायल इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती महेशखूंट से खगड़िया आ रही थी सवारी गाड़ी व ऑटो सवारी गाड़ी वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समीप एनएच 31 पर रविवार को सड़क हादसे में 18 महिला पुरुष यात्री घायल हो गये. महेशखूंट से खगड़िया की ओर से […]

सभी घायल इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती

महेशखूंट से खगड़िया आ रही थी सवारी गाड़ी व ऑटो
सवारी गाड़ी वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर
खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समीप एनएच 31 पर रविवार को सड़क हादसे में 18 महिला पुरुष यात्री घायल हो गये. महेशखूंट से खगड़िया की ओर से आ रही सवारी वाहन व ऑटो में जोरदार टक्कर होने से 18 महिला व पुरूष यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि परबत्ता थाना क्षेत्र के मुजेदा गांव निवासी ठिठ्ठर राय एवे सैदपुर निवासी रामपुजन राम की स्थिति गंभीर होने से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. नगर थाना क्षेत्र के राज कुमार ने बताया कि ऑटो में लगभग आधे दर्जन सवारी सवार थे. जो खगड़िया आ रही थी. वहीं पीछे से सवारी वाहन तेज रफ्तार से खगड़िया आने के क्रम में मुफस्सिल थाना समीप एनएच 31 पर ऑटो में टक्कर हो गयी.
इसमें सवारी से लदे दोनों वाहन गड्ढे में पलट गये. दोनों वाहन के पलटी होते ही यात्रियों में कोहराम मच गया. एनएच 31 से होकर आ रहे मोटर साइकिल चालक एवं छोटे वाहनों के चालक व सवारी के सहयोग से दोनों वाहनों से जख्मी महिला व पुरुष को बाहर निकाला गया. मुफस्सिल थाना पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
घायलों के नाम व पता
सपना देवी मोतीपुर परबत्ता
प्रीति कुमारी परबत्ता
नीशा कुमारी परबत्ता
मुन्नी कुमारी परबत्ता
भोला कुमार परबत्ता
भदय राम सनोखर
रामपुजन राम सैदपुर
सोनलाल साह बड़ी बलिया
ठिठ्ठर राय मुजेदा
भदय राम परबत्ता
पत्थर राम परबत्ता
दीलिप राय परबत्ता
किरण देवी परबत्ता
लक्ष्मी कुमारी परबत्ता
राज कुमार खगड़िया
अरविंद सिंह मानसी
राजू सिंह मानसी
नागेश्वर पोद्दार मोतीपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें