23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट पर गंदगी का अंबार

गोगरी : सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा में अब कुछ दिन ही बचे है, लेकिन अभी तक मानसी प्रखंड अंतर्गत मटिहानी छठ घाट के मुख्य रास्ते पर गंदगी का अंबार है. साथ ही आसपास गड्ढे में जल-जमाव के चलते छठ व्रतियों को परेशानी हो सकती है. इधर, बलहा पंचायत के सभी घाटों का निरीक्षण […]

गोगरी : सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा में अब कुछ दिन ही बचे है, लेकिन अभी तक मानसी प्रखंड अंतर्गत मटिहानी छठ घाट के मुख्य रास्ते पर गंदगी का अंबार है. साथ ही आसपास गड्ढे में जल-जमाव के चलते छठ व्रतियों को परेशानी हो सकती है. इधर, बलहा पंचायत के सभी घाटों का निरीक्षण सीओ धनंनजय कुमार ने किया. वहीं मुखिया संजीव कुमार के नेतृत्व में बलहा बस्ती घाट, छोटी बलहा, कुम्हरैली घाट, बलहा सुराजी घाट के घाटों का जायजा लिया.

मौके पर पूर्व समिति दीपक कुमार, चंद्रशेखर पासवान, नकुल कुमार आदि मौजूद थे. मालूम हो कि अभी तक छठ घाट के आसपास लोग शौच करने से परहेज तक नहीं करते हैं. नदी के किनारे भी कीचड़ हो गया है. छठ के दिन लोगों की भीड़ होती है, लेकिन घाट पर दलदलनुमा स्थिति बनी हुई है. युवा शक्ति के प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू के द्वारा बताया गया कि युवा संघ द्वारा हर साल छठ घाट की सफाई अपने स्तर से की जाती है, लेकिन इस साल गड्ढा हो गया है. अगर प्रशासन द्वारा शीघ्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो व्रतियों की परेशानी के साथ-साथ किसी हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें