8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी के धंधेबाजों को ढूंढ़ निकालेगी पुलिस

खगड़िया : लॉटरी के काले कारोबारी को सलाखों के पीछे भेजने की पूरी तैयारी है. सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने किसी भी सूरत में लॉटरी व शराब के धंधेबाजों को सलाखों के पीछे भेजने का एलान कर छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि लॉटरी का सबसे ज्यादा कारोबार थाना रोड के चाय […]

खगड़िया : लॉटरी के काले कारोबारी को सलाखों के पीछे भेजने की पूरी तैयारी है. सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने किसी भी सूरत में लॉटरी व शराब के धंधेबाजों को सलाखों के पीछे भेजने का एलान कर छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि लॉटरी का सबसे ज्यादा कारोबार थाना रोड के चाय दुकान व स्टेशन रोड के पान दुकान से होता है. साथ ही इस धंधे में करीब पांच दर्जन एजेंट सक्रिय हैं. जो विभिन्न चौक-चौराहों पर लॉटरी की बिक्री करते हैं.

इधर, पुलिस की कड़ाई बाद ऐसे धंधेबाजों में हड़कंप व्याप्त है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि लॉटरी के धंधेबाजों को दबोचने के लिये सादी वरदी में पुलिस की तैनाती की गयी है. जल्द ही लॉटरी के धंधेबाज सलाखों के पीछे होंगे. सूत्रों की मानें तो थाना रोड, नगरपालिका रोड, रेलवे ब्रिज के समीप, सन्हौली ढाला, राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड के अलावा कई चाय-पान दुकानों में लॉटरी की बिक्री हो रही है.

शहर के कई इलाकों में खुलेआम बिक रहे लॉटरी में जहां धंधेबाज मालामाल हो रहे हैं वहीं गरीब कंगाल हो रहे हैं. बताया जाता है कि दस रुपये प्रति पीस वाले लॉटरी की कीमत 20 से 50 रुपये तक वसूले जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में लॉटरी के बिक्री में इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. दीपावली में तो कई ऑफर व बंपर प्राइज वाले लॉटरी बाजार में उतारे जाने की संभावना है. फिलहाल नागालैंड स्टेट लॉटरी व डियर ऑनर कंपनी की लॉटरी की बिक्री हो रही है.
खास बातें
लॉटरी के अवैध धंधेबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल
सदर थानाध्यक्ष का एलान, जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे अवैध धंधेबाज
चिह्नित स्थानों पर सादी वरदी में पुलिस तैनात, जगह-जगह हो रही छापेमारी
लॉटरी की मकड़जाल में फंस कर लुट रहे गरीब, प्रति महीने लाखों का है कारोबार
प्रभात इंपैक्ट
लॉटरी के धंधेबाजों को पुलिस ढूंढ़ निकालेगी. जल्द ही इन धंधेबाजों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. सादे वरदी में पुलिस की तैनाती कर लॉटरी के धंधेबाजों को दबोचने के लिए जाल बिछाया गया है.
मोहम्मद इस्लाम, सदर थानाध्यक्ष.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें