दुखद. नहाने के दौरान घटी घटना, महिला को बचाया गया
Advertisement
दो बच्चियां डूबीं, शव की तलाश जारी
दुखद. नहाने के दौरान घटी घटना, महिला को बचाया गया शनिवार को नहाने के क्रम में दो लड़की डूब गयी. सूचना मिलते ही लोगों की हुजूम स्लुइस गेट पर लग गयी. अलौली : थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली पंचायत में कोसी तटबंध किनारे बने स्लुइस गेट के पास शनिवार को नहाने के क्रम में दो […]
शनिवार को नहाने के क्रम में दो लड़की डूब गयी. सूचना मिलते ही लोगों की हुजूम स्लुइस गेट पर लग गयी.
अलौली : थाना क्षेत्र के रामपुर अलौली पंचायत में कोसी तटबंध किनारे बने स्लुइस गेट के पास शनिवार को नहाने के क्रम में दो लड़की डूब गयी. सूचना मिलते ही लोगों की हुजूम सुलुइस गेट पर लग गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव की तलाश करने की कोशिश की. रामपुर अलौली मुखिया अमरेंद्र कुमार प्रदीप, अंजनी मंडल ने बताया कि तिरासी टोला के सुरतीलाल पत्नी के साथ विजय चौधरी की दो पुत्री 12 वर्षीय आंचल कुमारी व 10 वर्षीय दौलत कुमारी बहियार से घास लेकर आयी और नदी के किनारे नहाने लगी.
इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चली गयी. ग्रामीणों के सहयोग से सुरतीलाल चौधरी की पत्नी को बचाया जा सका. परंतु श्री चौधरी की दोनों पुत्री पानी में डूब गयी. शव की खोज की जा रही है. बागमती नदी तेज प्रवाह रहने के कारण शव नहीं मिल पायी. सीओ ने बताया कि रविवार को एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement