आधा दर्जन कर्मी हो सकते हैं बेरोजगार
Advertisement
खगड़िया से हटाया जा रहा है दूरदर्शन केंद्र
आधा दर्जन कर्मी हो सकते हैं बेरोजगार 15 वर्षों से चल रहा है प्रसारण केंद्र लोगों ने की प्रसारण केंद्र खगड़िया में रखने की मांग खगड़िया : जिला मुख्यालय के एसडीओ रोड में वर्षों से चल रहे दिल्ली दूरदर्शन के लघु प्रसारण केंद्र को बंदकर समान उठाने की तैयारी की जा रही है. जिला मुख्यालय […]
15 वर्षों से चल रहा है प्रसारण केंद्र
लोगों ने की प्रसारण केंद्र खगड़िया में रखने की मांग
खगड़िया : जिला मुख्यालय के एसडीओ रोड में वर्षों से चल रहे दिल्ली दूरदर्शन के लघु प्रसारण केंद्र को बंदकर समान उठाने की तैयारी की जा रही है. जिला मुख्यालय की पहचान बना लघु प्रसारण केंद्र को हटाने को लोग साजिश मान रहे हैं. लघु प्रसारण केंद्र में लगभग आधा दर्जन कर्मी पदस्थापित हैं. प्रसारण केंद्र के हटते ही उक्त कर्मी बेरोजगार हो जायेंगे. प्रसारण केंद्र को बचाने के लिए कांग्रेस नेता सह समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को पहल करने की गुहार लगायी है.
उन्होंने डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि खगड़िया में वर्षों से भारत सरकार का लघु प्रसारण केंद्र से नेशनल चैनल का प्रसारण किया जा रहा था, लेकिन इस केंद्र को भारत सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्रालय के द्वारा 15 दिनों के अंदर बंद करने का आदेश जारी किया गया. श्री कुमार ने कहा कि इससे शहर का एकमात्र सरकारी धरोहर आगामी कुछ ही दिनों बंद होने के कगार पर पहुंच गया है,
जो इस जिले का सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थापित था. उन्होंने कहा कि लघु प्रसारण केंद्र के बंद होने से जिले की जनता के दिल पर ठेंस पहुंचेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसे चालू नहीं रखा जा सकता है तो उस केंद्र से कम से कम एफएम चैनल चलाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जनता की गरिमा को ध्यान में रखते हुए प्रसारण केंद्र को बचाने की कोशिश की जाय. मालूम हो कि प्रसार भारती द्वारा चार एलपीटीवी को बंद करने का निर्णय लिया गया है जिसमें पश्चिम बंगाल के कालूना, मधेपुरा, सिमरी बख्तियारपुर के लघु प्रसारण केंद्र को बंद किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement