पूर्व विधायक ने आयुक्त, डीएम-एसपी आदि अधिकारियों को आवेदन भेज कर बीडीओ को धमकी देने की बात से इनकार किया है
Advertisement
पूर्व िवधायक ने बीडीओ के िखलाफ खोला मोरचा
पूर्व विधायक ने आयुक्त, डीएम-एसपी आदि अधिकारियों को आवेदन भेज कर बीडीओ को धमकी देने की बात से इनकार किया है खगड़िया : पूर्व विधायक रणवीर यादव व मानसी बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे पूरा प्रकरण पर तूल पकड़ने की आशंका जतायी जा […]
खगड़िया : पूर्व विधायक रणवीर यादव व मानसी बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे पूरा प्रकरण पर तूल पकड़ने की आशंका जतायी जा रही है.
इधर, पूर्व विधायक श्री यादव ने आयुक्त, डीएम-एसपी आदि अधिकारियों को आवेदन भेज कर बीडीओ को धमकी देने की बात से साफ इंकार किया है. श्री यादव ने पूरी बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग पेश करते हुए कहा कि इससे बीडीओ के झूठे आरोप की पोल खुल जायेगी. उन्होंने मोबाइल चिप में सुरक्षित बीडीओ से बातचीत की जांच कर जल्द फरजी आरोप वापस नहीं लिया गया तो जिला मुख्यालय में महाधरना का आयोजन कर मानसी बीडीओ की कारगुजारी का पर्दाफाश किया जायेगा.
बता दें कि मानसी बीडीओ ने थाना व उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर पूर्व विधायक पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इधर, बिल भुगतान में रिश्वत मांगने व नहीं देने पर जेब से 25 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए संवेदक पंकज कुमार ने भी बीडीओ के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. इधर, बीडीओ श्री अग्रवाल ने पूर्व विधायक द्वारा लगाये जा रहे रिश्वतखोरी के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए पूर्व विधायक पर नियम के विपरित बिल भुगतान करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
रिश्वतखोरी का भेद खुलते ही अनाप-शनाप आरोप लगा कर बरगला रहे बीडीओ
धमकी के आरोप का सबूत पेश करें या आरोप वापस लें बीडीओ नहीं, तो होगा आंदोलन
रिश्वतखोरी के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए मानसी बीडीओ बोले, पूर्व विधायक ने दी धमकी
पूर्व विधायक ने डीएम-एसपी को आवेदन देकर बीडीओ की कारगुजारी पर से हटाया परदा
रिश्वतखोरी की पोल खुली, तो लगा रहे अनर्गल आरोप
पूर्व विधायक ने मानसी बीडीओ पर बिना रिश्वत लिये काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि 19 जुलाई की दोपहर वह एक मामले के सिलसिले में वह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अग्रवाल को फोन किये थे. चूंकि क्षेत्र में किये गये विकास के काम का बिल पास करने में बीडीओ 17 प्रतिशत बतौर रिश्वत मांग रहे थे. जो नहीं देने पर बिल पेमेंट नहीं किया जा रहा था. इसकी
शिकायत मिलने पर उन्होंने मानसी बीडीओ को मोबाइल पर फोन किया था. चुकती गांव निवासी शिकायतकर्ता पंकज कुमार पुष्पेंद्र ने खुटिया पंचायत अन्तर्गत जालिम टोला में मिट्टी भराई व ईंट सोलिंग का काम किया है. जिसके भुगतान के लिये उसे महीनों से दौड़ाया जा रहा है. इसी बात को लेकर मानसी बीडीओ के मोबाइल पर फोन कर बिल भुगतान करने को कहा गया. जो मानसी बीडीओ को नागवाड़ गुजरी. अब रिश्वतखोरी की पोल खुलने के डर से मानसी बीडीओ अनर्गल आरोप लगा कर बरगला रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement