10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली…घेरे में डीसीआइ

सहरसा-समस्तीपुर रेल खंड . रोज उतारे जा रहे 100 क्विंटल बिना बुक सामान आरपीएफ, जीआरपी व टीसी ने अवैध वसूली के लिये गुर्गे बहाल कर रखे हैं. जो प्रतिदिन बिना बुक सामान ले जाने वालों से अवैध वसूली करते हैं. जिसका तीनों के बीच बराबर हिस्सा में बंटवारा किया जाता है. सहरसा से आने वाली […]

सहरसा-समस्तीपुर रेल खंड . रोज उतारे जा रहे 100 क्विंटल बिना बुक सामान

आरपीएफ, जीआरपी व टीसी ने अवैध वसूली के लिये गुर्गे बहाल कर रखे हैं. जो प्रतिदिन बिना बुक सामान ले जाने वालों से अवैध वसूली करते हैं. जिसका तीनों के बीच बराबर हिस्सा में बंटवारा किया जाता है. सहरसा से आने वाली सवारी गाड़ी से रोज 100 क्विंटल बिना बुक सामान उतारे जा रहे हैं. यह सब बात डीसीआइ नीलरत्न अम्बष्ठ के नॉलेज (जानकारी) में है. खगड़िया स्टेशन पर चल रहे अवैध वसूली रोकने के लिए डीआरएम को भेजे त्राहिमाम संदेश में काले कारोबार के बारे में कई चौंकानेवाले खुलासे हैं.
खगड़िया : लवे स्टेशन पर चल रहे
अवैध वसूली के काले कारोबार के बारे में डीसीआई नीलरत्न अम्बष्ठ को सब कुछ मालूम है. लेकिन कार्रवाई की बजाय डीसीआई द्वारा टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है. लिहाजा, रेल को रोज लाखों का नुकसान हो रहा है. वहीं अवैध वसूली के माध्यम से जमा होने वाली रकम को जीआरपी, आरपीएफ व टीसी आदि बराबर हिस्सों में बांट कर मौज कर रहे हैं. खगड़िया रेल प्रशासन द्वारा सोनपुर डीआरएम को भेजे गये त्राहिमाम संदेश कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं. डीआरएम को भेजे गये पत्र में ट्रेन व स्टेशन पर चल रहे अवैध वसूली के काले कारोबार के बारे में कई चौंकानेवाले खुलासे किये गये हैं. हालांकि रेल थानाध्यक्ष व आरपीएफ के अधिकारी सहित स्टेशन पर तैनात टीसी ने सारे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया हैं.
कार्रवाई की बजाय मामला क्यों दबाया . डीसीआई नील रत्न अम्बष्ठ को जब रेल में चल रहे इस अवैध वसूली के खेल के बारे में सब कुछ मालूम था तो उनके स्तर से कोई सख्त कदम क्यों नहीं उठाया गया? इस सवाल का जवाब देने से डीसीआई कतरा रहे हैं. लेकिन सब कुछ जानते हुए भी नजरें फेर लेना … डीसीआई की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाने के लिये काफी हैं. बता दें कि डीसीआई का काम रेल राजस्व के नुकसान को रोकने के अलावा रेल में बताया जाता है कि स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार द्वारा अवैध वसूली के खेल में सारी जानकारी देने के बाद भी डीसीआई ने टालमटोल रवैया अपनाते हुए मामले को हल्के में लिया. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अवैध वसूली पर डीसीआई श्री अम्बष्ठ नरम रुख क्यों अपनाये हुए हैं?
इधर, डीसीआई श्री अम्बष्ठ ने ऐसी कोई जानकारी होने से इंकार करते हुए सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
मुझे अवैध वसूली के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सारे आरोप बेबुनियाद हैं. मीडिया से बात करने के लिये वह अधिकृत नहीं हैं. सो इससे ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते हैं.
खगड़िया : गड़िया स्टेशन पर रोज उतर रहे सैकड़ों क्विंटल बिना बुक सामानों से रेल को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. डीआरएम को सारी स्थिति से अवगत करा इसे रोकने लिये मार्गदर्शन मांगा गया है. ताकि रेल को नुकसान से बचाने के लिये आवश्यक कदम उठाया जा सके. जीआरपी, आरपीएफ व टीसी की मिलीभगत से चल रहे अवैध वसूली के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाया जायेगा.
– प्रवीण कुमार, स्टेशन अधीक्षक, खगड़िया.
पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. रेल में अवैध वसूली करने वालों को पकड़ने के लिये मुख्यालय स्तर से स्पेशल टीम का गठन किया गया है. इस तरह के कुकृत्य में लिप्त चाहे जो भी हों बच नहीं पायेंगे.
– डी. चट्टोपाध्याय, कमांडेंट, आरपीएफ सोनपुर.
मुझे इसकी जानकारी नहीं है. सब कुछ मालूम रहते हुए भी डीसीआई द्वारा मामले की सूचना मुख्यालय को नहीं दिया जाना गंभीर मामला है. पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. बिना बुक सामानों व बेटिकट यात्रियों की धर-पकड़ के लिये अभियान तेज किया जायेगा.
– दिलीप कुमार, सीनियर डीसीएम, सोनपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें