प्रचार प्रसार पर पंचायत कर्मी रखेंगे नजर
Advertisement
थाना की अनुशंसा पर ही प्रत्याशी निकालेंगे चुनावी रैली
प्रचार प्रसार पर पंचायत कर्मी रखेंगे नजर खगड़िया : चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने मन से न तो चुनावी सभा कर सकेंगे और न ही रेली निकालेंगे चुनावी सभा तथा रैली निकालने के पहले उन्हें निर्वाची पदाधिकारी से उसकी अनुमति लेनी पड़ेगी. रैली निकालने की अनुमति प्रत्याशियों को स्थानीय थाना अध्यक्ष की अनुशंसा पर दी […]
खगड़िया : चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने मन से न तो चुनावी सभा कर सकेंगे और न ही रेली निकालेंगे चुनावी सभा तथा रैली निकालने के पहले उन्हें निर्वाची पदाधिकारी से उसकी अनुमति लेनी पड़ेगी. रैली निकालने की अनुमति प्रत्याशियों को स्थानीय थाना अध्यक्ष की अनुशंसा पर दी जाएगी. सदर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रविरंजन ने बताया कि किसी भी प्रत्याशी को रैली निकालने के पूर्व स्थानीय थाना से अनापत्ती प्रमाण पत्र लेना होगा.
इसी अनापत्ती प्रमाण पत्र के आधार पर निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा प्रत्याशियों को चुनावी रैली करने की अनुमति दी जाएगी. जिला परिषद प्रत्याशी अनुमंडल पदाधिकारी से रैली निकालने की अनुपति प्राप्त करेंगे. जबकि अन्य पद के प्रत्याशी उनसे इसकी परमीशन प्राप्त करेंगे. इन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए सभी प्रत्याशियों पर नजर रखी जा रही है.
पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार पर नजर रखने का निर्देश सभी पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास सहायक, कृषि सलाहकार, विकास मित्र को दिया गया है. ये सभी पंचायत स्तरीय कर्मी प्रत्याशियों पर नजर रखेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रखण्ड कार्यालय में
जमा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement