10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थी की पिटाई पर फूटा लोगों का गुस्सा

खगड़िया : रेलवे लाइन के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों द्वारा मैट्रिक परीक्षार्थी की पिटाई बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना के बाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी भाग में स्थित सन्हौली ढाला के समीप हुई वारदात बाद तनाव बढ़ गया. दुकानदार व ग्रामीण आमने सामने थे. इसी बीच शिक्षक संघ के नेता […]

खगड़िया : रेलवे लाइन के किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों द्वारा मैट्रिक परीक्षार्थी की पिटाई बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना के बाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी भाग में स्थित सन्हौली ढाला के समीप हुई वारदात बाद तनाव बढ़ गया. दुकानदार व ग्रामीण आमने सामने थे. इसी बीच शिक्षक संघ के नेता सहित अन्य लोगों ने मामले की नजाकत को समझते हुए डांट डपट कर मामला शांत कराया. ग्रामीणों ने एक आवेदन एसपी, एसडीओ, रेल थाना, आरपीएफ थाना में देकर दुकानदारों पर कार्रवाई की मांग की है.

दो छात्र पर टूट पड़े दुकानदार : मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी रेलवे लाइन पार कर सन्हौली की तरफ आ रहे थे. इसी क्रम में रेलवे लाइन के किनारे पुराने कपड़ों का दुकान पर रखे कपड़े पर छात्र के पैर पड़ गये. इसकी कारण सभी दुकानदारों ने एकजुट होकर दोनों छात्रों की बुरी तरह पिटाई कर दी. बीच बचाव करने आये सन्हौली निवासी संतोष आर्या के साथ भी दुकानदारों ने धक्का मुक्की की.
इसी बीच मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने समझा बुझा कर दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया. इसी क्रम में बात बढ़ते देख पीड़ित छात्रों को उसे परिजन इलाज के लिए निकल गये. इसके बाद ग्रामीणों ने रेल थाना व आरपीएफ को इसकी सूचना दी तो मामला तूल पकड़ते देख अतिक्रमणकारी दुकानदार को हटा दिया गया. इधर, शिक्षक संघ के जिला सचिव सहित दर्जनों छात्रों ने पुलिस अधीक्षक व सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देते हुए रेलवे की जमीन पर रेल थाना पुलिस व आरपीएफ की मिलीभगत से लगने वाले अवैध दुकान पर कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें