10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के आरोप में नौ निष्कासित

जिले में चल रही मैट्रिक के परीक्षा मे सोमवार को कदाचार के आरोप में नौ परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. जबकि दो मुन्ना भाई को दूसरे के बदले परीक्षा देते पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खगड़िया : जिले में चल रही मैट्रिक के परीक्षा पर एसडीओ शिव कुमार शैव ने बताया कि अरूण मध्य […]

जिले में चल रही मैट्रिक के परीक्षा मे सोमवार को कदाचार के आरोप में नौ परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है. जबकि दो मुन्ना भाई को दूसरे के बदले परीक्षा देते पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
खगड़िया : जिले में चल रही मैट्रिक के परीक्षा पर एसडीओ शिव कुमार शैव ने बताया कि अरूण मध्य विद्यालय से एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि खगड़िया में पांच परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है.
गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार 11 मार्च से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा को लेकर सोमवार को भी अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह सजग रहा. कदाचार रोकने को लेकर हर संभव प्रयास किये गये.
कदाचार रोकने को लेकर परीक्षा समिति और जिला प्रशासन के संयुक्त निर्देश का परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती से पालन किया गया. गोगरी में मैट्रिक परीक्षा में दस हजार परीक्षार्थियों के लिए कुल 19 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. इस बार कदाचार रोकने के लिए कई बदलाव किये गये हैं. इसका असर भी दिख रहा है. सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ ही वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के पूर्व सघन जांच की जा रही है.
छात्राओं के परीक्षा केन्द्रों पर घेरा लगाकर महिला कर्मियों द्वारा सघन जांच की गई. वहीं कई केन्द्रों पर छात्रों को जूता खुलवाकर पुलिस बलों द्वारा जांच किया गया. इसको लेकर छात्र थोड़े आक्रोशित भी दिखे. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. वहीं जिला पदाधिकारी साकेत कुमार, पुलिस अनिल कुमार सिंह,एसडीओ संतोष कुमार,डीएसपी राजन कुमार सिन्हा सहित अन्य कई अधिकारीयों ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं कदाचार रोकने को लेकर केन्द्राधीक्षक व स्टैटिक दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
अचानक बढ़ी भीड़ से सड़कों पर लगा जाम
मैट्रिक की परीक्षा में छात्रों की संख्या अधिक होने और पंचायत चुनाव के नामांकन के कारन सड़क पर काफी भीड़ बढ़ गया जिसके कारण दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है.
परीक्षा देने बड़ी संख्या में छात्र के साथ अभिभावक पहुंचे थे.और नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ समर्थक भी काफी मात्रा में पहुंच रहे थे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से होने के कारण सुबह से हीं परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए विभिन्न वाहनों से परीक्षा केंद्र पहुंचते हैं. दोपहर के वक्त पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने एवं दूसरी पाली की प्रारंभ होने के कारण अचानक बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी. कई केन्द्र बाजार के भीतर होने के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम के कारण परीक्षार्थी सहित आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें