खगड़िया : पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर ढाला के पास बस-ट्रक के आमने-सामने हुई टक्कर में मां-बेटी सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गयी. बस भागलपुर से सहरसा जा रही थी. इसी दौरान पसराहा ढाला के पास पहुंचते ही नौवगछिया की ओर से आ रहे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें भागलपुर के सबौर निवासी 55 वर्षीय अनीता देवी व उनकी 18 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी और बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव की संजू भारती (45 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
जबकि घटना में महिला-पुरुष मिला कर एक दर्जन यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिये सदर अस्पताल में भरती करवाया गया. तीनों मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद बस व ट्रक के चालक व खलासी फरार होने में कामयाब रहे. जबकि दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रक को सड़क पर से हटाने की कार्रवाई की जा रही थी.