12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय यज्ञ को ले किया गया ध्वजारोहण

खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के मील रोड में पांच दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया .ध्वजारोण त्रिकालदर्शी संत श्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज द्वारा किया गया. मौके पर दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे. उपस्थित संतों को संत ने बताया कि आगामी 16 से 20 मार्च तक श्री हनुमत महायज्ञ का भव्य […]

खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के मील रोड में पांच दिवसीय श्री हनुमत महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया .ध्वजारोण त्रिकालदर्शी संत श्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज द्वारा किया गया.

मौके पर दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे. उपस्थित संतों को संत ने बताया कि आगामी 16 से 20 मार्च तक श्री हनुमत महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कलयुग में के प्रत्यक्ष देव श्री हनुमान जी है. इस महायज्ञ में शामिल होने से जीव त्रिताप से मुक्ति मिलती है. वहीं हनुमान जी की पूजन अर्पण करने वाले का भी सभी कष्ठों से मुक्ति मिल जाती है. भक्त को हर क्षेत्र में विजय की प्राप्ति होती है. उन्होंने कहा कि खगडि़या भक्तों का महाकुंभ लगेगा .

महायज्ञ में बिहार, क्षारखंड, यूपी , मध्यप्रदेश , चंडीगढ और बंगाल से हजारों भक्त भाग लेंगे . मौके पर अनिरूद्ध जालान, त्रिभुवन जालान, नवीन नारायण, ललित सिंहं, रमेश खंडेलिया, आत्माराम शर्मा, डॉ लालबिहारी गुप्ता, सदानंद , धुंव , संजीव सिंह, प्रहलाद कुमार, देवेश ठाकुर, मोहन, गिरधारी खंडेलिया,कन्हैया जालान, नवीन कुमार टिवरेवाल, बुडुल सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें