किसान मजदूरों का हो रहा शोषण: शर्मा फोटो है. 4 व 5 मेंकैप्सन. संबोधित करते मार्कवादी चिंतक शिवशंकर शर्मा व उपस्थित वामपंथी कार्यकर्ता प्रतिनिधि, खगड़िया. वामपंथी ही आमलोगों को पूंजीवादी एवं कॉरपोरेट लूट से बचा सकता है. उक्त बाते भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के 90 वीं स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय योगेंद्र भवन में संबोधित करते हुए मार्कवादी चिंतक शिवशंकर शर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि जब दुनिया में निजी संपत्ति का उदय तेजी से हुआ. तक दुनिया में औधोगिक क्रांति के बाद कारखाना में काम करने वाले मजदूरों का शोषण मालिकों द्वारा शुरू किया गया. लेकिन रुस में किसानों और मजदूरों को संगठित कर जारशाही का खत्म नवंबर 1917 में किया गया. उसका असर भारत के मजदूरों पर भी पड़ा. 1920 में अखिल भारतीय मजदूर संघ की स्थापना हुई. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में सीपीआइ का गठन किया गया. उस समय मुख्य उद्देश्य अंग्रेजों से देश को आजाद कराना था. उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में हजारों वामपंथी को फांसी दी गयी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रिवियर्स को बंद कराया, कोयला खादान , बैंकों का राष्ट्रीकरण कराने में अहम भूमिका रही. बिहार में भी भूमि सुधार कानून के आलोक में बड़े बड़े जमींदारों के जमीन पर लाल झंडा गाड़कर न सिर्फ गरीबों को दखल दिलाया . बल्कि कानूनी लड़ाई लड़ कर कानूनी हक दिया. समारोह को जिलामंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, राजकार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विपिन चंद्र मिश्र, माले नेता सुभाष सिंंह, अजय वर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, विरेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य राजनीति सिंह ने संबोधित किया . कार्यक्रम की अध्यक्ष पुनीत मुखिया ने किया .
BREAKING NEWS
किसान मजदूरों का हो रहा शोषण: शर्मा
किसान मजदूरों का हो रहा शोषण: शर्मा फोटो है. 4 व 5 मेंकैप्सन. संबोधित करते मार्कवादी चिंतक शिवशंकर शर्मा व उपस्थित वामपंथी कार्यकर्ता प्रतिनिधि, खगड़िया. वामपंथी ही आमलोगों को पूंजीवादी एवं कॉरपोरेट लूट से बचा सकता है. उक्त बाते भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के 90 वीं स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यालय योगेंद्र भवन में संबोधित करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement