14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी प्रक्रिया से धान खरीद नहीं करेंगे पैक्स अध्यक्ष

नयी प्रक्रिया से धान खरीद नहीं करेंगे पैक्स अध्यक्ष धान खरीद को लेकर पैक्स अध्यक्षों की हुई बैठकफोटो है 5 मेंकैप्सन- बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि, चौथमधान अधिप्राप्ति को लेकर मंगलवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में बीसीओ संजय ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच दिसंबर से 31 मार्च तक धान अधिप्राप्ति […]

नयी प्रक्रिया से धान खरीद नहीं करेंगे पैक्स अध्यक्ष धान खरीद को लेकर पैक्स अध्यक्षों की हुई बैठकफोटो है 5 मेंकैप्सन- बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि, चौथमधान अधिप्राप्ति को लेकर मंगलवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में बीसीओ संजय ठाकुर ने कहा कि पिछले पांच दिसंबर से 31 मार्च तक धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करना है. पैक्स अध्यक्ष के सहयोग से सहकारिता गोदाम के अभाव में निजी गोदाम भाड़े पर लिया जायेगा. उन्होंने धान अधिप्राप्ति का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1410 पर क्रय किये जाने का निर्देश दिया. सरकार धान अधिप्राप्ति की नई प्रक्रिया अपनाये जाने पर पैक्स अध्यक्षों ने विरोध जताया. नये प्रावधान के तहत पैक्स धान का क्रय कर धान मिल को सौंपेंगे. धान मिल द्वारा प्राप्त चावल एसएफसी को सौंपने के बाद राशि का भुगतान किया जायेगा. पैक्स अध्यक्ष ने नयी प्रक्रिया के तहत धान क्रय नहीं करने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि सरकार यदि नयी प्रक्रिया पर नये सिरे से पुन: विचार करती है, उसके बाद धान क्रय किया जायेगा. मौके पर पैक्स अध्यक्ष मनोज साह, प्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह, साकेत कुमार, क्षत्रि सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, उमेश सिंह सहित बैंक प्रबंधक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें