अक्षर आंचल मेला के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित नव साक्षर महिलाओं ने लिया दौड़ प्रतियोगिता में भागफोटो है.26 व 27 मेंकैप्सन. दौड़ प्रतियोगिता मे ंभाग लेती नवसाक्षर महिलाएं, अक्षर परीक्षा देती महिलाएंप्रतिनिधि, खगड़िया. जिले में अक्षर आंचल मेला के अवसर पर नवसाक्षर महिलाओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सोमवार को जिले के सभी संकुलों में नवसाक्षर महादलित , अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं ने अक्षर मेला में भाग लिया. मध्य विद्यालय तेताराबाद चंदपुरा में मेला का उद्घाटन संकुल संचालन अभिनाश चंद्र विद्यार्थी ने किया. मौके पर संकुल समन्वयक शंभु सिंह, वरीय प्रेरक अरविंद कुमार, रूपम कुमारी, माला प्रकाश ,ओमप्रकाश केशरी ,मो मोशाहिद रहमान, मो अली एवं सभी टोला सेवक मौजूद थे.नवसाक्षर महिलाओं के बीच संगीत ,गणित , दौर , अक्षर दौड़, म्यूजिकल चेयर, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संगीत में प्रथम डोमनी देवी, द्वितीय स्थान सुमित्रा स्थान तथा तृतीय स्थान अझूला देवी को दिया गया. महेशखूंट प्रतिनिधि के अनुसार मध्य विद्यालय कमरी अक्षर मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन सरपंच ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने फीटा काट कर किया . मेला की अध्यक्षता वरीय प्रेरक योगेंद्र प्रसाद चौधरी ने किया. मौके पर सपना कुमारी,संकुल संचालक निरंजन कुमार, अजय कुमार, टोला सेवक रोहित ,रंजीत आदि मौजूद थे.
अक्षर आंचल मेला के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित
अक्षर आंचल मेला के अवसर पर प्रतियोगिता आयोजित नव साक्षर महिलाओं ने लिया दौड़ प्रतियोगिता में भागफोटो है.26 व 27 मेंकैप्सन. दौड़ प्रतियोगिता मे ंभाग लेती नवसाक्षर महिलाएं, अक्षर परीक्षा देती महिलाएंप्रतिनिधि, खगड़िया. जिले में अक्षर आंचल मेला के अवसर पर नवसाक्षर महिलाओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सोमवार को जिले के सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement