शौच क्रिया के बिना तड़प रही रिया प्रभात खबर फॉलोअप —————-बीते आठ दिनों से रिया को शौच नहीं होने से परिजन परेशान रेल दुर्घटना की शिकार बच्ची रिया बेगूसराय में है भरतीघटना के बाद से बेसुध कोमल ने घायल बेटी से की मुलाकात क्लिनिक में बेटी की हालत देख दहाड़ मार कर रो पड़ी कोमल ट्रेन से टक्कर के बाद रिया के पेट में चार इंच का हो गया गड्ढाआठ वर्षीय बच्ची का घुटना टूटा, शरीर के कई अंग चोटिल संसारपुर ढाला रेल हादसे में भाई ने दम तोड़ा, पिता के हाथ-पैर हैं टूटे —————————ट्रेन व बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल आठ वर्षीया रिया को घटना के दिन से शौच क्रिया नहीं हो पायी है. अब इतने दिनों तक नित्य क्रिया नहीं होने से चिंता तो होगी ही. बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भरती रिया ने बुधवार को कई बार उल्टी की है. डॉक्टर साहब ने कहा है कि घबराने की बात नहीं है. सब ठीक हो जायेगा. सदानंद भगत, रिया के मौसा कोमल हुई कठोर ————–रेल प्रशासन के रवैये के खिलाफ प्रधानमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक का दरवाजा खटखटाने का एलान करते हुए रिया की मां कोमल ने कहा कि रेलवे की गलती के कारण मैंने बेटा खोया है. पति व बेटी भी अपाहिज होकर अस्पताल में भरती हैं. पर, रेल प्रशासन ने अस्पताल में तड़पते उसके पति पर प्राथमिकी दर्ज करवा कर कानून का मजाक उड़ाया है. इसके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा. बेटे की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेवार ठहराते हुए मृत प्रियांशु की मां ने कहा कि ढाला खुला रहने के कारण हादसा हुआ. ————————खगड़िया. छोटी सी उम्र में बड़ी घटना की शिकार रिया बेगूसराय के निजी क्लिनिक में तड़प रही है. वह घटना के दिन यानी आठ दिनों से उसके शौच क्रिया नहीं होने से परिजन परेशान हैं. आठ वर्षीया रिया के पेट में चार इंच गहरा गड्ढा हो गया है. साथ ही घुटने की हड्डी भी टूट गयी है. इसके अलावा नाजुक सी बच्ची के कई अंग भी चोटिल हैं. इधर, बेगूसराय में भरती अपने पति व बेटी से मिलने बुधवार को निजी क्लिनिक पहुंची कोमल दहाड़ मार कर रो पड़ी. उसके आंखों में आंसू के साथ-साथ रेलवे के प्रति गुस्सा साफ साफ नजर आ रहा था. बता दें कि आठ दिन पूर्व संसारपुर रेलवे ढाला के समीप ट्रेन व बाइक की टक्कर में राजेश भगत के पूरे परिवार पर दोहरी मार पड़ी है. घर का इकलौता चिराग बुझ गया. बेटी रिया गंभीर रूप से घायल होकर आइसीयू में है, जबकि राजेश भगत के हाथ-पैर दोनों टूट गये हैं. वह भी अस्पताल में भरती हैं. इधर, रेलवे द्वारा घायल राजेश भगत पर हंगामा की प्राथमिकी से पूरा गांव अचंभित है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि घटना के बाद अस्पताल में भरती राजेश भगत पर हंगामा की प्राथमिकी रेलवे ने क्यों दर्ज करवा दी? इस रेल दुर्घटना से बुरी तरह टूट चुकी कोमल कहती है कि अस्पताल में भरती मेरे पति पर प्राथमिकी दर्ज करवा कर रेलवे ने इनसानियत का गला घोटा है. अब तो इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी. इधर, रेल प्रशासन के कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
BREAKING NEWS
शौच क्रिया के बिना तड़प रही रिया
शौच क्रिया के बिना तड़प रही रिया प्रभात खबर फॉलोअप —————-बीते आठ दिनों से रिया को शौच नहीं होने से परिजन परेशान रेल दुर्घटना की शिकार बच्ची रिया बेगूसराय में है भरतीघटना के बाद से बेसुध कोमल ने घायल बेटी से की मुलाकात क्लिनिक में बेटी की हालत देख दहाड़ मार कर रो पड़ी कोमल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement