10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक मेला देखने उमड़ी भीड़

कार्तिक मेला देखने उमड़ी भीड़ मेला में जादू को देख अचंभित हैं लोग फोटो है 3 में – मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़4 में – प्रवचन सुनने उपस्थित महिला श्रद्धालु5 में – जोर आजमाते पहलवान6 में – बच्चों के लिए झूला प्रतिनिधि, महेशखूंटबाजार के कार्तिक मेला को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. भगवान […]

कार्तिक मेला देखने उमड़ी भीड़ मेला में जादू को देख अचंभित हैं लोग फोटो है 3 में – मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़4 में – प्रवचन सुनने उपस्थित महिला श्रद्धालु5 में – जोर आजमाते पहलवान6 में – बच्चों के लिए झूला प्रतिनिधि, महेशखूंटबाजार के कार्तिक मेला को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. भगवान कार्तिक की पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ मंदिर में लगी रही. वहीं बंगाल के आये जादूगर आरके सम्राट की कला को देख कर लोग अचंभित हो रहे हैं. लड़की के शरीर को आरी से काट कर अलग कर देना तथा गले में चाकू घोंप कर इस पार से उस पार कर देने जैसे करतब देख लोग दांतो तले अंगुली दबा रहे हैं. वहीं टावर झूला व ब्रेकडांस झूला, ड्रैगन, मिक्की माउस का लोग आनंद उठा रहे हैं. मौत का कुआं में एक साथ चार मोटसाइकिल व मारुति का अजब कारनामा को देख कर भी लोग आश्चर्य में हैं. मनिहारी व मिठाई की दुकान में खरीदारी की काफी भीड़ नजर आ रही है. विजय ने विनय को पटखनी दीकार्तिक मेला के अवसर पर दंगल का भी आयोजन किया गया. अखाड़ा में हरदिया के पहलवान विजय ने मदारपुर के पहलवान विनय को पटखनी दी. साथ ही कई स्थानीय पहलवानों द्वारा भी जोर आजमाइस किया गया. दंगल को देखने लोगों की भीड़ लगी रही. रासलीला का आयोजन मेला में वृंदावन से आये कलाकारों के द्वारा रासलीला व रामलीला किया जा रहा है. एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति से लोग भक्तिमय हो रहे हैं. कथावाचक सुगीता सुमन के द्वारा शाम को संगीतमय प्रवचन को सुन कर लोग लाभ उठा रहे हैं. कलाकार नाटक के माध्यम से भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. इसे देखने लोगों की भीड़ लगी रही. टावर झूला वालों की कट रही चांदी मेला में लगाये गये मिक्की माउस, ड्रैगन झूला, तारा माची, ब्रेक डांस झूला में लोगाें की भीड़ उमड़ रही है. टावर झूला पर चढ़ने के लिए लोग लाइन लगाये हुए रहते हैं. सबसे ज्यादा भीड़ टावर झूला पर देखी गयी. इससे झूले वालों की चांदी कट रही है, जबकि बच्चों के लिए भी कई प्रकार के झूले लगाये गये हैं. शांतिपूर्ण मेला कराने को लेकर पुलिस प्रशासन चुस्त दिखा. महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तैनात नजर आये. मौके पर चंदन कश्यप, रतनदेव सिंह, राकेश कुमार, राजकिशोर चौरसिया,भगवान यादव, वरुण कुमार सिंह, बबलू सिंह, सुजीत कुमार राणा, विनोद सिंह, राजकिशोर यादव, वचनदेव यादव, विरेन्द्र सिंह, भगवान यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें