नौ दिवसीय भागवत कथा में बह रही ज्ञान की गंगा फोटो 17 मेंकैप्सन- प्रवचन करते संत श्री नारायण दास भागवत कथा सुनाते संत श्री दास जी महाराज बेलदौर . नवरात्र साल चार बार ही आता है. चारों नवरात्रा में विजया दशमी का नवरात्र महत्वपूर्ण है. उक्त बातें नौ दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार को स्थानीय गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में कथावाचक सरल संत श्री नारायण दास जी महाराज ,राधेय जी महाराज ने कही. कथा स्थल पर उमड़ी श्रद्धालुओं को भागवत कथा का सूक्ष्म वर्णन करते श्री नारायण दास जी महाराज ने बताया कि भगवान शिव माता पार्वती को अमर कथा सुना रहे हैं. नवरात्र साल में चार बार पड़ता है. अश्विनी मास, चैत्र मास ,आषाढ़ मास एवं माघ नवरात्र इन चारों नवरात्रा में आश्विनी नवरात्र मुख्य है. इन्होंने इस नवरात्रा की व्याख्या करते कहा कि भगवान राम ने रावण को मारने से पहले से यह नवरात्र शुरू किया एवं बिजयादशमी के दिन रावण बध कर अधर्म पर धर्म की जीत का उत्सव मनाया गया. हिंदू सनातन धर्म में जितने भी व्रत है इनमें से नवरात्र को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है. इस व्रत में जगदम्बा जगत माता भगवती की पूजा की जाती है . जगत जननी की पूजा अर्चना से श्रद्धालुओं को मनवांछित इच्छा पूरी होती है. इन्होनें बताया कि जिस देवी में पांच अदभुत लक्षण हो उसे ही जगत माता कहते हैं . दो आंखों में समता व ममता का सागर, हृदय में करुणा का अमृत, हाथ में अभय देने का सामर्थ्य, क्षमा का बल एवं दुष्टों का संहार जगत माता के पंच लक्षण हैं . वहीं संत रंजन दास , उदय दास ,यापन दास , रंजीत दास , राजेन्द्र दास , ललन दास , महादेव दास आदि ने भी कथा का सुक्ष्म वर्णन कर वातावरण को आध्यात्मिक एवं सुवासित कर दिया. संतों की कथा का मार्मिक श्रवण कर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे. भागवत कथा के आयोजक मेला कमेटी ने बताया की दशहरा मेला के अवसर पर नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है . सर्व धर्म समन्यवय सनातन भागवत परिवार के सौजन्य से संध्या 5 बजे से रात्री 10 बजे तक श्री मदभागवत कथा, श्री राम कथा एवं श्री कथा का आयोजन किया जा रहा है. जबकि प्रात:कालीन साधना योग, प्राणायाम एवं ध्यान मुद्रा का भी अभ्यास योग प्रेमियों को कराया जा रहा है. मौके पर मेला कमेटी के उत्तम प्रसाद, तेजनारायण गुप्ता ,सुशील शर्मा ,मुकेश कुमार ,बिपिन बिहंगम समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नौ दिवसीय भागवत कथा में बह रही ज्ञान की गंगा
नौ दिवसीय भागवत कथा में बह रही ज्ञान की गंगा फोटो 17 मेंकैप्सन- प्रवचन करते संत श्री नारायण दास भागवत कथा सुनाते संत श्री दास जी महाराज बेलदौर . नवरात्र साल चार बार ही आता है. चारों नवरात्रा में विजया दशमी का नवरात्र महत्वपूर्ण है. उक्त बातें नौ दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement