14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भात खाकर पढ़ाई कर रहे भिखारी घाट के बच्चे

फोटो 14 मेंकैप्सन- थाली में चावल दिखाते स्कूली बच्चे छात्रों की थाली में परोसा जा रहा है सिर्फ चावलमध्याह्न भोजन वितरण में मेनू का नहीं हो रहा पालन आक्रोशित बच्चों ने पका हुआ चावल लेकर किया हंगामाछह महीने में एक बार भी झांकने नहीं गये शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रतिनिधि, अलौलीमध्य विद्यालय भिखारी घाट के […]

फोटो 14 मेंकैप्सन- थाली में चावल दिखाते स्कूली बच्चे छात्रों की थाली में परोसा जा रहा है सिर्फ चावलमध्याह्न भोजन वितरण में मेनू का नहीं हो रहा पालन आक्रोशित बच्चों ने पका हुआ चावल लेकर किया हंगामाछह महीने में एक बार भी झांकने नहीं गये शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रतिनिधि, अलौलीमध्य विद्यालय भिखारी घाट के छात्रों को मध्याह्न भोजन में सिर्फ भात परोसा जा रहा है. पहले से हो रहे इस कारनामे से तंग छात्रांे का मंगलवार को फिर एक बार सिर्फ चावल परोसे जाने पर गुस्सा फूट पड़ा. विद्यार्थियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. छात्रों का कहना था कि आखिर जब सरकार पैसे देती है, तो सिर्फ भात क्यों परोसा जा रहा है. आखिर मेनू का पालन करने में आनाकानी क्यों. बता दें कि इस विद्यालय में दिसंबर, 2013 में जो छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध हुई थी, वह जून 2015 में ग्रामीणों के हंगामे के बाद ही वितरित हुई. ग्रामीणों ने बताया कि जनवरी से अब तक इस स्कूल में एक भी पदाधिकारी, बीआरसी एवं सीआरसी द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया. इस कारण स्कूल में अव्यवस्था का आलम बरकरार है. छात्र विवेक कुमार, विक्की, रूपेश आदि ने बताया कि इस स्कूल में कहने को दस शिक्षक हैं, परंतु पढ़ाने के लिए कोई नहीं है. यहां न तो शिक्षा से किसी को मतलब है और न ही मध्याह्न भोजन से. इतना ही नहीं साफ सफाई पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. स्कूल के एचएम शेखर शुधांशु ने बताया कि 27 जनवरी, 2014 को ही शिक्षा समिति का गठन हुआ, लेकिन अब तक समिति की न तो बैठक हो पायी है और न ही नये स्तर से खाता का संचालन ही हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें