21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दशक से विस्थापन का दर्द झेल रहे

फोटो 16कैप्सन- बांध पर बसे विस्थापित परिवार कोसी नदी के कहर से विस्थापित परिवारों की सुधि लेने वाला कोई नहीं दर्जनों परिवारों के सैकड़ों लोगों की जिंदगी हुई बदरंग, तारणहार की तलाश प्रतिनिधि, चौथमविस्थापन का दर्द देखना हो तो बीएन तटबंध पर आइये. कोसी की कहर से करीब तीन दशक पहले विस्थापित हुए दर्जनों परिवारों […]

फोटो 16कैप्सन- बांध पर बसे विस्थापित परिवार कोसी नदी के कहर से विस्थापित परिवारों की सुधि लेने वाला कोई नहीं दर्जनों परिवारों के सैकड़ों लोगों की जिंदगी हुई बदरंग, तारणहार की तलाश प्रतिनिधि, चौथमविस्थापन का दर्द देखना हो तो बीएन तटबंध पर आइये. कोसी की कहर से करीब तीन दशक पहले विस्थापित हुए दर्जनों परिवारों की पीड़ा बढ़ती ही जा रही है. इन परिवारों की जिंदगी बदरंग सी हो गयी है. ना जनप्रतिनिधि और ना ही प्रशासन ने इन परिवारों की सुधि लेना मुनासिब समझा है. नतीजतन दर्द झेलते इन परिवारों को ऊपर वाले का ही सहारा है. प्रखंड के बीएन तटबंध पर विगत तीन दशक से बसे लालपुर तेरासी गांव के विस्थापित परिवार आज भी पुनर्वास की बाट जोह रहे हैं. उधर, तटबंध पर बसे तियर जाति के करीब चार दर्जन परिवारों की सूची प्रशासन द्वारा कई बार सर्वेक्षण कर बनाया तो गया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. बताया जाता है कि प्रशासन अब तक पुनर्वास के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं कर सका है. पीडि़त पुलकित चौधरी, विरेंद्र चौधरी, विलास चौधरी का कहना है नदी के कटाव से तीन-तीन बार विस्थापित होने के बाद आखिरकार बीएन तटबंध का सहारा लेना पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें