Advertisement
मतपेटियों में नौ प्रत्याशियों का भाग्य
खगड़िया: बेगूसराय खगड़िया विधान परिषद सीट के लिए मंगलवार को जिले में मतदान शांतिपूर्वक हुआ. नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया. जिला प्रशासन मतपेटियों को बेगूसराय के ब्रज गृह में भेज दिया. चुनाव के दौरान जिले के की सातों बूथों पर डीएम राजीव रोशन व पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सबला […]
खगड़िया: बेगूसराय खगड़िया विधान परिषद सीट के लिए मंगलवार को जिले में मतदान शांतिपूर्वक हुआ. नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया. जिला प्रशासन मतपेटियों को बेगूसराय के ब्रज गृह में भेज दिया. चुनाव के दौरान जिले के की सातों बूथों पर डीएम राजीव रोशन व पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सबला राम, एसडीओ सुनील कुमार यादव मतदान की जानकारी लेते देखे गये. परबत्ता को छोड़ सभी छह मतदान केंद्रों पर दोपहर 12 बजे के बाद से मतदाताओं की भीड़ लगने लगी. हालांकि सभी मतदान केंद्रों पर सर्वाधिक भीड़ महिला जनप्रतिनिधियों की देखी गयी.
जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि जिले में 92.8 प्रतिशत मतदान हुआ. गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार, छिटपुट घटनाओं को छोड़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा. धारा 144 के उल्लंघन के कारण जदयू के गोगरी प्रखंड अध्यक्ष धर्मदेव पटेल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इससे जदयू कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया. 423 जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. जिलाधिकारी राजीव रोशन व एसपी धूरत सायली सबलाराम ने भी मतदान केंद्रों का दौरा किया. मतदान में केंद्र के गेट से बाहर अनाधिकृत क्षेत्र में घुसने वाले लोगों को कई बार प्रशासन ने खदेड़ा. एसपी व डीएम स्वयं लोगों को खदेड़ते दिखे. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संतोष कुमार ने मतदान केंद्र मुस्तैद थे. प्रशासन की नजरों से छिप कर पार्टी कार्यकर्ता मतदान केंद्रों के आसपास से गुजर रहे मतदाताओं को अपने पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे थे. गोगरी थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद सिंह भी अपनी टीम के साथ मुस्तैद थे.
जिलाधिकारी ने की वाहनों की जांच
मतदान केंद्र के बाहर अनधिकृत क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की जांच प्रखंड मुख्यालय के सामने अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर डीएम राजीव रोशन ने की.
मतदान में महिलाएं रहीं आगे
चौथम प्रतिनिधि के अनुसार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड के 209 पंचायत जनप्रतिनिधि मतदाताओं में से 204 ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान में 104 महिला जन प्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए पुरुष मतदाताओं को पीछे छोड़ दिया. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ . शुरुआत में मतदान धीमा रहा. 12 बजे से मतदान में तेजी आयी. पीठासीन पदाधिकारी सह बेलदौर बीडीओ रामानुज कौशिक मौजूद थे.
टेंट नहीं होने से धूप व बारिश में हुई परेशानी
मतदान केंद्र पर टेंट नहीं लगाये जाने के कारण मतदाताओं को काफी परेशानी हुई. यही कारण था कि मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदाताओं को हटाते हुए देखा गया.
ये हैं चुनाव मैदान में
निकाय चुनाव को लेकर इस बार नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. चुनाव मैदान में एनडीए के प्रत्याशी निवर्तमान एमएलसी रजनीश कुमार, महागंठबंधन के उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार, वाम दल की उषा सहनी, खगड़िया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, बेगूसराय जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार, बबीता देवी सहित कुल नौ प्रत्याशियों के भाग्य मंगलवार को मतपेटियों में बंद हो गये. गौरतलब है कि रजनीश कुमार के नाम से चुनाव मैदान में तीन उम्मीदवार हैं. गोगरी प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र में जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने भी वोट डाला. पैंकात पंचायत के नि:शक्त वार्ड सदस्य दिनेश प्रसाद शर्मा ने भी मताधिकार का प्रयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement