खगड़िया: कई दिनों से रह-रह कर हो रही बरसात से शहर की स्थिति नारकीय बन गयी है. शहर में यत्र-तत्र जलजमाव व कीचड़ से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते कई दिनों से हो रही बारिश से जिले वासियों को गरमी से तो राहत मिली है, लेकिन जलजमाव से आवागमन की समस्या बनी हुई है.
अस्पताल चौक पर स्थिति विकट
अस्पताल चौक की सड़क पर पानी व कीचड़ पसरा है. इससे वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ गयी है. पैदल यात्री तो इस रास्ते से होकर जाने की सोचते भी नहीं है. स्थिति ऐसी है कि लोग कचहरी रोड पहुंचने के लिए अस्पताल के पीछे से जाना ही मुनासिब समझते हैं. जलजमाव व कीचड़ से राहगीरों को दुर्गति ङोलनी पड़ रही है. वहीं सड़क पर गंदा पानी व कीचड़ फैलने से वाहन चालक फिसलन के शिकार हो रहे हैं. मुख्यालय के पटेल नगर मुहल्ले के लोग भी जलजमाव की समस्या जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जल जमाव के कारण मच्छरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. बरसाती बीमारी फैलने की भी आशंका बनी है. बरसात से सड़क पर पानी कीचड़ व क्षतिग्रस्त सड़क पर बने गड्ढों में जलजमाव होने से राहगीर सहित वाहन चालकों को गिरने का खतरा बना हुआ है.
जलनिकासी की व्यवस्था नहीं: पूर्वी केबिन ढाले के समीप स्थिति और भयावह बनी हुई है. सड़क पर फैली मिट्टी से बारिश होने के कारण सड़क पर घुटने भर तक कीचड़ जमा हो गया है. जलजमाव से सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गयी है. इससे राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गयी हंै. दो व चार पहिया वाहन गड्ढे में फंसते रहते हैं. वहीं रेल ओवरब्रिज के निमार्णाधीन होने से स्थिति और भी बदतर हो गयी है. ब्रिज निर्माण के लिए यत्र-तत्र किये गये गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने से कीचड़ हो गया है. इससे रोजाना बाजार आने वाले लोगों को जूझना पड़ रहा है.