सड़क निर्माण से बदलने लगी शहर की सूरत: सभापति

आवास बोर्ड वार्ड संख्या 28 में 7 लाख 30 हजार 200 रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया
खगड़िया. शनिवार को आवास बोर्ड (वार्ड संख्या 28) और चंपा नगर (वार्ड संख्या 27) में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने फीता काटकर किया गया. आवास बोर्ड वार्ड संख्या 28 में 7 लाख 30 हजार 200 रुपये की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया. यह सड़क सुभाष यादव के घर से सुरेश यादव के घर तक बनाई गई है. जिससे स्थानीय लोगों को लंबे समय से चली आ रही. आवागमन में हो रही समस्या से राहत मिलेगी. वहीं चंपा नगर वार्ड संख्या 27 में 6 लाख 96 हजार 538 रुपये की प्राक्कलित राशि से निर्मित पीसीसी सड़क का भी उद्घाटन किया गया. जो सोनू गली रोड से शिवम के घर होते हुए रोशन कुमार के घर तक बनाई गई है. इस सड़क के बनने से वार्ड 27 के निवासियों को जर्जर और कच्ची सड़क से निजात मिली है. उद्घाटन के अवसर पर नगर सभापति ने कहा कि नगर परिषद में सड़क, नाला और अन्य आधारभूत सुविधाओं का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि बीते तीन वर्षों में नगर परिषद क्षेत्र के करोड़ों रुपये की लागत से सैकड़ों सड़कों का निर्माण एवं उद्घाटन किया गया है. जिसके कारण शहर की यातायात व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार देखने को मिला है. कच्ची और टूटी सड़कों की जगह पक्की सड़कें बनने से बरसात के मौसम में जलजमाव, कीचड़ और दुर्घटनाओं की समस्याओं में उल्लेखनीय कमी आई है. नगर सभापति ने यह भी स्पष्ट किया कि आज वार्ड 28 और 27 में हुआ उद्घाटन उसी निरंतर और योजनाबद्ध विकास प्रक्रिया का हिस्सा है. जो बीते तीन वर्षों से लगातार जारी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भी नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में सड़क निर्माण और उद्घाटन का कार्य अनवरत रूप से जारी रहेगा. ताकि शहर के हर नागरिक को बेहतर, सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके. मौके पर वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद पप्पू यादव, भाजपा नेता रवि सिंह राजपूत, राजकिशोर (वार्ड पार्षद प्रतिनिधि), सुमित कुमार, अर्जुन यादव, मिथुन शर्मा, निवास यादव, संतोष यादव, सुधीर यादव, रणवीर, डब्लू यादव, रणवीर यादव, धीरज यादव, दिलीप यादव, मिथुन यादव, सौरव यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










