ePaper

किसान निबंधन व ई-केवाइसी के बिना योजनाओं का लाभ लेना संभव नहीं

17 Jan, 2026 9:10 pm
विज्ञापन
किसान निबंधन व ई-केवाइसी के बिना योजनाओं का लाभ लेना संभव नहीं

सदर प्रखंड क्षेत्र के रहीमपुर मध्य पंचायत के पंचायत सरकार भवन, नन्हकू मंडल टोला में शनिवार को किसान निबंधन एवं ई-केवाईसी शिविर लगाया गया.

विज्ञापन

रहीमपुर मध्य पंचायत में किसान निबंधन के साथ लगाया ई-केवाईसी शिविर

खगड़िया. सदर प्रखंड क्षेत्र के रहीमपुर मध्य पंचायत के पंचायत सरकार भवन, नन्हकू मंडल टोला में शनिवार को किसान निबंधन एवं ई-केवाईसी शिविर लगाया गया. शिविर में किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. ई-केवाईसी तथा किसान निबंधन को लेकर खासा उत्साह देखा गया. शिविर के दौरान पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन किसानों ने अब तक किसान निबंधन नहीं कराया है, वे इस शिविर में निबंधन करवा लें. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसान निबंधन एवं ई-केवाइसी के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना संभव नहीं होगा.

जदयू जिला प्रवक्ता सह स्थानीय समाजसेवी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि निबंधित किसानों के लिए ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल क्षतिपूर्ति योजना, कृषि अनुदान, आपदा राहत एवं राजस्व विभाग से संबंधित सभी सेवाएं किसान आइडी के माध्यम से पेपरलेस और पारदर्शी प्रणाली के तहत संचालित की जाएंगी. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे शीघ्र अपना किसान रजिस्ट्रेशन और ई-केवाइसी पूर्ण कराएं. वहीं किसान सलाहकार अंकेश कुमार ने बताया कि 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक शिविर के माध्यम से किसानों का ई-केवाइसी एवं निबंधन कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले ही दिन सर्वाधिक किसानों ने अपना ई-केवाइसी एवं किसान निबंधन सफलतापूर्वक कराया. मौके पर विशेष सर्वेक्षण अमीन कृष्ण देव, स्वच्छता पर्यवेक्षक हिमांशु कुमार, कार्यपालक सहायक मो सहजादा सलीम, जीविका सीएम स्मिता कुमारी, खुशबू कुमारी, कुमारी सुनीता, मीरा कुमारी, कंचन कुमारी, चंद्रलोक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJKISHORE SINGH

लेखक के बारे में

By RAJKISHORE SINGH

RAJKISHORE SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें