एसटीएफ व बेलदौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता खगड़िया. बेलदौर पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर 50 हजार रूपये का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आधे दर्जन से अधिक मामले में फरार चल रहा 50 हजार रूपये का इनामी कुख्यात बदमाश बेलदौर थाना क्षेत्र के पिरनगरा निवासी शंभू यादव के पुत्र प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि प्रिंस के विरूद्ध पुलिस पर हमला करने रंगदारी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले में कांड दर्ज है. उन्होंने बताया कि शंभू कुमार बेलदौर थाना क्षेत्र के पुरैनी बहियार में पुलिस छापेमारी के दौरान हमला व फायरिंग किया था. पुलिस पर हमला करने के मामले में थाना कांड संख्या 399-24 दर्ज किया गया था. प्रिंस का अन्य जिले में भी आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रिंस के विरूद्ध बेलदौर थाना में कांड संख्या 212-24, कांड संख्या 213-24, कांड संख्या 216-24 , कांड संख्या 218-24, कांड संख्या 399-24 दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है