18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरंगा लेकर किया शहर भ्रमण

खगड़िया: वर्ल्ड कप के दूसरे मैच पर कब्जा जमाते ही जिले के खेल प्रेमियों ने तिरंगा लेकर शहर के विभिन्न मार्ग का भ्रमण किया. खेल प्रेमी पवन कुमार, प्रेम कुमार, युगल किशोंर, जावेद अली, मुकेश यादव, देवराज पंडित, सदानंद प्रसाद, राज कुमार, अशोक कुमार, रवि पर्व तियार, विजय कुमार, तरुण कुमार, अजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, […]

खगड़िया: वर्ल्ड कप के दूसरे मैच पर कब्जा जमाते ही जिले के खेल प्रेमियों ने तिरंगा लेकर शहर के विभिन्न मार्ग का भ्रमण किया. खेल प्रेमी पवन कुमार, प्रेम कुमार, युगल किशोंर, जावेद अली, मुकेश यादव, देवराज पंडित, सदानंद प्रसाद, राज कुमार, अशोक कुमार, रवि पर्व तियार, विजय कुमार, तरुण कुमार, अजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, इंद्रजीत, राम, मनोहर कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमियों ने अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि भारत के बेहतर प्रदर्शन का नतीजा है कि पहले मैच में पाकिस्तान को पटखनी दी .वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को पराजित किया.
टीवी से चिपके रहे लोग: सुबह 9 बजे ही खेलप्रेमी टीवी से चिपके रहे े. वहीं शहर के विभिन्न मार्ग में दुकानदारों के दुकान पर मैच देखने वाले लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं रविवार होने के कारण लोगों ने जम कर मैच देखने का आनंद उठाया.
मैच जीतते ही घर से निकले लोग: मैच जैसे ही भारत ने जीता लोग अपने अपने घरों से निकल कर एक दूसरे को खिलाड़ी के बेहतरीन बल्लेबाजी व गेंदाबाजी की चर्चा कर रहे थे. लोगों ने भारत को दूसरे जीत के लिए खिलाड़ियों की मेहनत व अथक प्रयास की बातें कर रहे थे.
मिठाई खिला कर दी बधाई: भारत ने जैसे ही मैच जीता खेलप्रेमी उछल पड़े. लोग एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. वहीं महिला प्रशंसक अनिता देवी, आदिती कुमारी, पूजा कुमारी ने कहा कि हम भारतीय है इससे हमें गर्व है कि ंहमारे देश में भारत के क्रिकेटरों में कुट कुट कर प्रतिभा भरी है.
जम कर हुई आतिशबाजी: मैच जीतते ही शहर का चप्पा चप्पा आतिशबाजी की आवाज से गुंजायमान हो गया. खेलप्रेमी शहर की सड़कों से लेकर टोले मुहल्ले में आतिशबाजी करते देखे गये. वहीं शहर से दूर ग्रामीण इलाके में भी लोगों ने जम कर आतिशबाजी किया जीत के बाद खेल प्रेमियों ने लहराया तिरंगा: जीत के बाद खेल प्रेमियों ने सड़कों पर तिरंगा लहराया . शहर के थाना रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड, सागरमल चौक, होते हुये थाना रोड पहुंचे जहां खेल प्रेमियों ने भारत माता की जय के नारे लगाये . वहीं कहा कि भारत के प्रदर्शन से जिले राज्य व देश के लोग गौरवान्वित हुये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें