व्यवसायियों को अमन चैन दिलाने के लिए लड़ाई भाजपा लड़ेगी. वहीं भाजपा व्यावसायिक मंच के क्षेत्रीय प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिला में व्यावसायिक मंच द्वारा 14 हजार भाजपा का सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.बेगूसराय जिला प्रभारी संजीव क्षत्रिय ने कहा हम सभी कार्यकर्ता सात दिन तक सदस्यता अभियान में अपना समय दें तथा संगठन को मजबूत करने के लिए भाजपा परिवार के सदस्यों को बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान में अभी से जुड़ जाये. उन्होंने कहा कि 26 से दो मार्च तक विशेष सदस्यता अभियान सभी विधानसभा मे चलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा हर समय समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों के लिए काम करती है. भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी नि:स्वार्थ भाव से समाज एवं संगठन के लिए सदा संघर्ष करते रहे है.
भाजपा जिला महामंत्री शत्रुधन भगत ने कहा कि व्यावसायिक मंच जिला में सदस्यता अभियान के माध्यम से सभी व्यापारियों, दुकानदारों तथा व्यवसाय से जुड़े सभी परिवारों को जोड़ने का काम करेंगे. वहीं जिला सदस्यता प्रभारी डॉ इंद्रभुषण कुशवाहा ने कहा कि 25 फरवरी से 2 मार्च तक विशेष सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. मौके पर महामंत्री अमित अजय कुमार दास, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार झा, ब्रजेश कुमार, नवीन कुमार झा, अजय कुमार दास, रुपेश वर्मा, मनीष कुमार, नवीन कुमार, हरिओम शर्राफ, लक्ष्मण, उमेश केसरी आदि उपस्थित थे.