पसराहा(खगडि़या). पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 के पितौझिया ढ़ाला के पास चोरों द्वारा 33 हजार पावर (हाई टेंशन ) के तार की चोरी की घटना लगातार हो रही है. एक तरफ ठेकेदार द्वारा तार लगाया जा रहा है तो दूसरी तरफ चोर इस तार का सफाया करते जा रहे है. ऐसे में सुदूर इलाके में बिजली की आपूर्ति संभव होती नहीं नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात्रि में काटे जाने से परबत्ता प्रखंड सहित गोगरी प्रखंड के लगभग आधा दर्जन गांव में 72 घंटे से बिजली बंद होने का समाचार है. रात्रि के समय में अंधेरा का फायदा उठाकर चोरों नौ खंभों का तार काट लिया. इधर, बिजली विभाग गोगरी एसडीओ द्वारा पसराहा थाना में आवेदन देकर इसकी सूचना दी. वहीं घटना की जानकारी मिलते है कि पसराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला की जांच शुरू कर दी है. वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि इस तरह की घटना चोरों द्वारा पहले भी किया जा चुका है. तार चोर को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है. महद्दीपुर निवासी दिलीप कुमार ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. साथ ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
पसराहा में बिजली तार की लागतार हो रही चोरी
पसराहा(खगडि़या). पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 के पितौझिया ढ़ाला के पास चोरों द्वारा 33 हजार पावर (हाई टेंशन ) के तार की चोरी की घटना लगातार हो रही है. एक तरफ ठेकेदार द्वारा तार लगाया जा रहा है तो दूसरी तरफ चोर इस तार का सफाया करते जा रहे है. ऐसे में सुदूर इलाके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement