शव को दो गछिया चोढ़ली बासा के समीप हथियाकोल धार में फेंका मृतक के पुत्र सात लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो है 9 में कैप्सन- बरामद शव की शिनाख्त करती पुलिस प्रतिनिधि, बेलदौर थान क्षेत्र के इतमादी पंचायत अंतर्गत सीमावर्ती दो गछिया चोढ़ली बासा के समीप हथियाकोल धार से एक शव को पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह बहियार जा रहे ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी गोगरी संजय कुमार झा, पुलिस निरीक्षक तारणी सिंह, गोगरी थानाध्यक्ष दुर्गेश राम, थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक के जेब से मिली डायरी से शव की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र के गौरेया बथान निवासी 70 वर्षीय शिव पूजन शर्मा के रूप में की गयी. सूचना पर मृतक के पुत्र जवाहर लाल शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि बीते एक सप्ताह से गायब पिता की तलाश कर रहा था. रिश्तेदारों ने जमीन विवाद में इनकी हत्या कर शव को उक्त धार में फेंक दिया. मौके पर पहुंचे डीएसपी व पुलिस निरीक्षक ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए खगडि़या भेज दिया. मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर रिश्तेदार परमानंद शर्मा, शेखर शर्मा, जगदीश शर्मा, बाल किशुन शर्मा, राम शर्मा, वकील शर्मा व विपिन शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जमीन विवाद में वृद्ध की हत्या
शव को दो गछिया चोढ़ली बासा के समीप हथियाकोल धार में फेंका मृतक के पुत्र सात लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकीफोटो है 9 में कैप्सन- बरामद शव की शिनाख्त करती पुलिस प्रतिनिधि, बेलदौर थान क्षेत्र के इतमादी पंचायत अंतर्गत सीमावर्ती दो गछिया चोढ़ली बासा के समीप हथियाकोल धार से एक शव को पुलिस ने शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement