खगडि़या. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन को लेकर तिथि का निर्धारण मंगलवार को शिक्षकों की बैठक में की गयी. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों की बैठक कोसी कॉलेज के प्रांगण में हुई.
बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रतिनिधि राज किशोर यादव ने किया. बैठक में संघ के संयोजक राकेश कुमार रोशन ने राज्य प्रतिनिधियों को संघ द्वारा प्रदत्त निर्वाचित बुक उपलब्ध करवाया. राज्य प्रतिनिधि मनोज कुमार, अशोक कुमार शर्मा, रूस्तम अली, सरबर इमाम आदि उपस्थित थे. बैठक में सर्व सम्मति से सम्मेलन की तिथि 14 फरवरी निर्धारित की गयी.