अलौली. शहरबन्नी पंचायत के अति पिछड़ा क्षेत्र के गांव में आज भी सड़क के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं. कई बार लोगों ने मुसहरिया विसहरिया गांव में सड़क निर्माण का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित किया. फिर भी गांव में सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. ग्रामीण महावीर यादव, राम अधार यादव, सुनील यादव, हितेश यादव आदि ने बताया कि डिबार स्थान मुसहरिया से डिबार स्थान विसहरिया तक सड़क निर्माण कराना बहुत जरूरी है. शहरबन्नी से मोहराघाट परास बाजार जाने का एक मात्र यह सड़क है जो दो गांव होकर गुजरती है. एक मात्र यह सड़क है जो दो गांव होकर गुजरती है. यह गांव सहरसा जिला की मुख्य सीमा पर स्थित है. इस इलाके का सबसे बड़ा बाजार मोहराघाट ही है, जहां से लोग खरीदारी करते हैं. खाद बीज की खरीद भी इसी बाजार से होती है. जहां हजार परिवार गुजर बसर करते हैं. शहरबन्नी तक पक्की सड़क बनी है. शहरबन्नी गांव के बाद खेतनुमा सड़क पर ही चलते आ रहे हैं. जबकि मनरेगा योजना से अनावश्यक खेत की ओर जानेवाली कई सड़कों का निर्माण हो गया. इस गांव में सरकारी स्कूल भवन बना है. सड़क नहीं रहने के कारण किसी पदाधिकारी की पहुंच यहां तक नहीं हो पाती है. जिस कारण स्कूल में पठन-पाठन आदि कार्य नहीं हो पाता है. किन्हीं पदाधिकारी को मोहराघाट जाना होता है, तो इसी मार्ग से जाते हैं. फिर भी सड़क नहीं बन पाया है. उक्त गांव के वार्ड सदस्य महेश्वर सदा ने बताया कि इस बार के वार्षिक योजना में भी प्रस्ताव दिया गया है. अब सड़क बन पाता है या नहीं देखना है.
BREAKING NEWS
मुसहरिया विसहरिया गांव में सड़क निर्माण की मांग
अलौली. शहरबन्नी पंचायत के अति पिछड़ा क्षेत्र के गांव में आज भी सड़क के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं. कई बार लोगों ने मुसहरिया विसहरिया गांव में सड़क निर्माण का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित किया. फिर भी गांव में सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. ग्रामीण महावीर यादव, राम अधार यादव, सुनील यादव, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement