नियोजन मेला में 760 युवाओं ने कराया पंजीकरण खगड़िया. जिला नियोजनालय द्वारा जेएनकेटी मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय नियोजन मेला लगाया गया. मेला का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश कुमार, श्रम अधीक्षक उमेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार, जिला कौशल प्रबंधक दीपक कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ संतोष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. नियोजन मेला में निजी क्षेत्र की 21 नियोजकों ने भाग लिया. इसके साथ ही 6 विभागीय स्टॉल व 21 कंपनी का स्टॉल लगाया गया. नियोजन मेला में टेक्निकल, इंश्योरेंस, फाइनेंस, सेल्स, सिक्योरिटी आदि सेक्टर की कंपनियों ने भाग लिया. साथ ही कृषि विभाग, डीआरसीसी, जिला उद्योग, आरसेटी, बिहार कौशल विकास मिशन और श्रम विभाग के स्टाल के माध्यम से मेला में उपस्थित प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. संतोष कुमार ने बताया कि नियोजन मेला में 760 लोगों ने भाग लिया. जिसमें विभिन्न नियोजक द्वारा 298 लोगों का स्थल पर चयन किया. 93 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. मौके पर लिपिक धर्मेंद्र पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है