24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख 73 हजार बच्चे पीयेंगे पोलियो की खुराक

खगड़िया : सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की गयी. सोमवार को जिला अधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने उपस्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित बच्चों को दो बुंद पोलियो की खुराक पिलाया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार निर्मल ने बताया कि यह अभियान […]

खगड़िया : सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की गयी. सोमवार को जिला अधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने उपस्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित बच्चों को दो बुंद पोलियो की खुराक पिलाया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार निर्मल ने बताया कि यह अभियान 24 जनवरी तक जिले में चलेगा. पोलियो उन्मूलन अभियान में शुन्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाती है.

मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवनन्दन पासवान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पवन कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी डॉ. एजाज़ अहमद, विश्व स्वस्थ संगठन के एसएमओ डॉ. वरूण कुमार, एसआरटीएल डॉ. आशिष एवं युएनडीपी से सीसीएम के जिला प्रतिनिधि, आशुतोष कुमार एवं एस आरसी एवं सदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी को भी अभियान का मोनिटरिंग करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई होगी. मालूम हो कि जिले के 3 लाख 14 हजार 2 सौ 24 घरों के 3 लाख 73 हजार 2 सौ 49 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभियान की सफलता के लिए जिले में 869 दल को लगाया गया है.
जिसमें घर घर दल 749, ट्रांजिट दल 207, मोबाइल दल 141 लगाया गया है. दल की निगरानी करने के लिए 306 सुपरवाइजर को लगाया गया है. मौके पर युनीसेफ के बीएमसी रजनीश, एनएम जनकदुलारी, पूनम देवी, रीना, आशा, बबीता, गीता, संगीता सहित दर्जनों आशा मौजूद थी.
प्रमुख ने नवजात को पोलियो खुराक पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
बेलदौर. स्थानीय पीएचसी परिसर में सोमवार को नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर प्रखंड प्रमुख ने पांच दिवसीय पोलियो अभियान का शुभारंभ किया.
प्रखंड प्रमुख विकास कुमार ने अभियान का शुभारंभ करते हुए बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित करने का निर्देश संबंधित टीम को दिया. मौके पर डॉ सुनील कुमार, डॉ विनोद कुमार, बीएचएम नितेश अभिजात, बीसीएम मनजीत प्रसाद, बीएम मंजेश कुमार, बीएमसी प्रिंस कुमार समेत आशा कार्यकर्ता व एएनएम मौजूद थी. इस संबंध में पीएचसी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि अभियान के तहत 50 हजार बच्चे को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें