खगड़िया : धन की लक्ष्मी की पूजा तो दीपावली में होगी. इससे पहले मनाये जाने वाले धनतेरस को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार है. शुक्रवार को बाजार में काफी दिनों बाद अलग से रौनक दिखने की उम्मीद है. दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है. धनतेरस पर जहां आभूषण व बर्तन खरीदने की परंपरा है, वहीं अब इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल के साथ ही अन्य सामान भी लोग खरीदते है.
Advertisement
सजे बाजार, ग्राहकों का इंतजार 60 करोड़ रुपये का होगा कारोबार
खगड़िया : धन की लक्ष्मी की पूजा तो दीपावली में होगी. इससे पहले मनाये जाने वाले धनतेरस को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार है. शुक्रवार को बाजार में काफी दिनों बाद अलग से रौनक दिखने की उम्मीद है. दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है. धनतेरस पर जहां आभूषण व बर्तन खरीदने की परंपरा है, वहीं […]
वाहन खरीदारी का क्रेज, तो और बढ़ा है. ऐसे में आभूषण बाजार से लेकर कार व दोपहिया बाजार में बूम आने की उम्मीद है. दुकानदार ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर दे रहे है. अनुमान है कि धनतेरस पर करीब 60 करोड़ का व्यवसाय होने का अनुमान है. जिले के विभिन्न इलाकों में गुरूवार की शाम तक दोपहिया वाहन के आधा दर्जन शोरुम में करीब 700 बाइक की बुकिंग हो गयी थी.
युवाओं की पहली पसंद बनी बजाज की पल्सर नियॉन: युवाओं की पहली पसंद बजाज पल्सर की नियॉन मोटरसाईकिल बनी हुयी है. गुरूवार को सिर्फ 75 पल्सर नियॉन मोटरसाईकिल की बुकिंग हुयी है. मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
जुबली बजाज बाईक शोरूम के मालिक सीतांशु चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी ने बताया कि विभिन्न मॉडलों के बाइक की बुकिंग हो रही है.लेकिन सर्वाधिक बुकिंग नियॉन की हो रही है. इस धनतेरस में अच्छे कारोबार की संभावना है.
वहीं जुबली बजाज के मैनेजर गोलू कुमार ने बताया कि युवा वर्ग लेटेस्ट मॉडल को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब तक 173 बाईक की बुकिंग की गयी है. वहीं खगड़िया हीरो एजेंसी एक्सप्लेंडर पल्स की डिमांड सर्वाधिक है. उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न मॉडल के 375 बाईक की बुकिंग की गयी है.
ट्रैक्टर की भी जमकर हुयी बुकिंग : बरसात व बाढ़ के कारण इस बार खेती भले ही देर से शुरू हो लेकिन किसान अपनी-पसंद के ट्रैक्टरों की बुकिंग कराने में जुटे हुए है.
शहर के जुबली मेसी ट्रेक्टर, महिन्द्रा ट्रेक्टर की सर्वाधिक बुकिंग हुयी है. जुबली ट्रैक्टरर्स के प्रोपराईटर सीतांशु कुमार उर्फ पप्पु चौधरी ने बताया कि ट्रेक्टर के खरीद पर आकर्षक उपहार दिया जा रहा है. 7250 ट्रैक्टर की खरीद पर बजाज मोटरसाईकिल फ्री में किसानों को दिया जा रहा है. सिर्फ गुरूवार को 33 मेसी ट्रैक्टर की बुकिंग हुयी है.
वहीं महिन्द्रा ट्रैक्टरर्स के संजीव प्रकाश उर्फ पप्पु सिंह ने बताया कि अब किसानों की पहली पसंद महिन्द्रा की बड़ी ट्रैक्टर 575बीपी तथा 585 बीपी महिन्द्रा ट्रैक्टर की सर्वाधिक डिमांड है. अब तक 47 महिन्द्रा ट्रैक्टर की बुकिंग की गयी है. धनतेरस के ही दिन हर ग्राहक अपने घर ट्रैक्टर ले जाने की बात कह रहे हैं.
त्योहार के समय कीमत बढ़ने से लोगों की बढ़ी परेशानी
खगड़िया. दीपों के त्योहार दीपावली पर महंगाई की मार पड़ने लगी है. खाद्य पदार्थ की कीमतों में दिनोंदिन होती वृद्धि से आम लोग परेशान हैं. कीमतें ऐसी कि कोई भी व्यक्ति इच्छा के अनुरूप सामानों की खरीद नहीं कर पा रहा है. वर्तमान वर्ष में महंगाई को देखते हुए ऐसा लगता है कि अधिकांश घरों में पकवान की महक फीकी ही रहेगी. घी-तेल से लेकर पिस्ता-बादाम पर महंगाई की मार दीपावली पर अपने घरों में किस्म-किस्म के पकवान बनाने की लोगों के मनसूबों पर भारी पड़ने लगी है.
अब दीपावली में मात्र एक सप्ताह का समय रह जाने के कारण बाजार में चहल पहल बढ़ती जा रही है. लोग दीप-दीये से लेकर कपड़ों सहित घर में बनने वाले पकवान को लेकर खरीदारी करने में जुटे गए हैं. पर इस बार हर चीज पर महंगाई की मार लोगों के उमंग और उत्साह पर भारी पड़ रही है. महंगाई की सबसे अधिक मार खाद्य सामग्रियां पर पड़ी है. सब्जी से लेकर दाल, चावल, आटा-दाल की बढ़ती कीमत से लोग परेशान हैं.
सोने चांदी की सजी दुकानें
बाजार में सोना-चांदी की बिक्री धनतेरस पर अधिक होने का अनुमान है. इसको लेकर आभूषण बाजार में छूट दिये जा रहे है. शहर के थाना रोड में सजी दुकानों में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चांदी के पुराने सिक्के, सोने का सिल्ली, बर्तन की दुकान सज गयी है.
मन को लुभायेंगे ड्राइ फ्रूट्सवाले गिफ्ट
दीपावली को लेकर जहां एक ओर विभिन्न तरह की खरीदारियों में लोग लगे है, वहीं इस पर्व पर उपहार आदान-प्रदान की एक पुरानी परंपरा रही है. ऐसे में बाजार में उपलब्ध ड्राइफ्रूट्स के अलग-अलग रंगीन पैकेट लोगों को खूब लुभा रहे है. कई मिठाई दुकान के संचालक बताते हैं कि दीपावली पर ड्राइफ्रूटस के उपहार लोगों के मन को मोह लेता है.
रंग-बिरंगे फूलों के तोरण से महके घर
दीपावली पर घर की सजावट को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. बाजार में तरह-तरह के आर्टिफिशियल सजावट के फूल और कई तरह के सामान बिक रहे हैं. फूल डेकुरेटोर बताते हैं कि रंग-बिरंगे फूलों के तोरण की विशेष मांग है. लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों को सजाने के लिए कलर पेपर, माला और रंगोली के पेपर की खूब डिमांड हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement