बेलदौर : सीमावर्ती सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के माली चौक एवं काशनगर की ओर जाने वाली पथ पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी थी.
Advertisement
उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले सीमावर्ती मार्ग पर मुस्तैद थी पुलिस
बेलदौर : सीमावर्ती सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के माली चौक एवं काशनगर की ओर जाने वाली पथ पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गयी थी. सोमवार को उक्त उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस बल समेत समीपवर्ती काशनगर ओपी की पुलिस उक्त रूट पर सघन गश्त लगा रही थी. […]
सोमवार को उक्त उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय पुलिस बल समेत समीपवर्ती काशनगर ओपी की पुलिस उक्त रूट पर सघन गश्त लगा रही थी. विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के सभी रूट को सील कर दिया गया था.
मालूम हो कि सोमवार को बिहार के 5 विधानसभा क्षेत्र एवं एक लोकसभा क्षेत्र का उपचुनाव संपन्न हुआ. वही सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर संबंधित जिले समेत सीमावर्ती थाने की पुलिस पुरी मुस्तैदी से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने में जुटी रही. वही चुनाव के दौरान उक्त रूट प्रतिबंधित रहने से आमलोगों को आवाजाही करने में परेशानियों से जूझना पड़ा.
सोमवार को करीब सुबह 7 बजे से ही स्थानीय पुलिस माली चौक एवं काश नगर ओपी की पुलिस संबंधित रूट पर मुस्तैदी से मोर्चा संभाल उक्त रूट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की. मौके पर बेलदौर थाना के जीरो माइल पुलिस पीकेट प्रभारी मुरारी कुमार, एएसआइ कृष्ण कुमार सिंह मौजूद थे. वही समीपवर्ती काश नगर थाना क्षेत्र के रूट में काश नगर ओपी प्रभारी रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ सीमावर्ती क्षेत्र की निगेहबानी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement