15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां-बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या, सड़क किनारे फेंका शव

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नोवाद गांव के एनएच 107 पथ के समीप बालू कुंडी में 30 वर्षीय महिला एवं तीन वर्षीय बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त किया है कि बीती रात किसी ने मां बेटी की हत्या कर शव को […]

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नोवाद गांव के एनएच 107 पथ के समीप बालू कुंडी में 30 वर्षीय महिला एवं तीन वर्षीय बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त किया है कि बीती रात किसी ने मां बेटी की हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से बालू कुंडी में फेंक दिया है. जब गुरुवार की सुबह ग्रामीण बहियार की ओर जा रहे थे तो उक्त स्थल पर शव को पानी में तैरते देख शोरगुल मचाने लगा.

प्रत्यक्षदर्शियों के शोरगुल से घटना की खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल, जीरोमाइल पुलिस पिकेट प्रभारी मुरारी कुमार, एसआई वीरेंद्र कुमार सिंह, एएसआई कृष्ण कुमार सिंह सहित पुलिस बल उक्त स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जीरोमाइल पुलिस कैंप शिविर पहुंचे, ताकि शव की पहचान हो सके. करीब 3 घंटे तक शव को पहचान करने के लिए जीरोमाइल पीकेट पर रखा गया. लेकिन, शव की पहचान नहीं हो पायी.

इधर, बेला नौवाद में एक साथ दो शव मिलने से चर्चा का विषय बना हुआ है. थाना अध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि बीती रात एक 30 वर्षीय महिला एवं तीन वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या कर शव को छुपाने के लिए बालू कुंडी के निकट फेंक दिया. प्रथम दृश्टया मां बेटी का शव प्रतित हो रहा है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel