Advertisement
खगड़िया : बच्चाचोर के शक पर दो साधुओं को पीटा
गोगरी (खगड़िया) : केडीएस कॉलेज पास सोमवार की सुबह बच्चाचोर गिरोह के सदस्य होने के शक पर भीड़ ने दो साधुओें की पिटाई कर दी़ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गोगरी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने दोनों साधुओं को लोगों के कब्जे से मुक्त कराया. दोनों साधु उत्तर प्रदेश से गोगरी आये हुए थे़ […]
गोगरी (खगड़िया) : केडीएस कॉलेज पास सोमवार की सुबह बच्चाचोर गिरोह के सदस्य होने के शक पर भीड़ ने दो साधुओें की पिटाई कर दी़ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गोगरी थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने दोनों साधुओं को लोगों के कब्जे से मुक्त कराया. दोनों साधु उत्तर प्रदेश से गोगरी आये हुए थे़ लोगों को आशीर्वाद देने के बहाने पैसे लेकर जादू करते थे. दोनों साधु ने रास्ते से गुजर रहे पितौंझिया निवासी जाटो यादव के पुत्र पांडव कुमार यादव को रोका और उससे पैसे मांगे. पांडव के हाथ में रुद्राक्ष थमा दिया. पांडव कुमार डर गया और चीखते-चिल्लाते भागने लगा. पांडव को भागते देख लोग दौड़ पड़े दौरान किसी ने शोर मचाया कि यह दोनों बच्चा चोर है.
इसे सुनते ही भीड़ जुटने लगी और दोनों साधु को चारों तरफ से घेर लिया गया. लोग साधु से गिरोह के अन्य सदस्य, अब तक कितने बच्चे की चोरी की हो आदि पूछने लगे. दोनों साधु उत्तर प्रदेश से कमाने के नियत से गोगरी आया हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement