खगड़िया : अगर भू धारियों को जमीन का मुआवजा मिल गया होता, तो न यह मामला जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय और न ही खनन विभाग के पास पहुंचता. बताया जाता है कि तटबंध के मरम्मती के लिये राजनंदन प्रसाद सहित कई लोगों के खेतों से मिट्टी की खुदाई कर ली गयी.
Advertisement
किसानों के खेत में 10 से 15 फीट गड्ढा कर काट ली गयी मिट्टी
खगड़िया : अगर भू धारियों को जमीन का मुआवजा मिल गया होता, तो न यह मामला जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय और न ही खनन विभाग के पास पहुंचता. बताया जाता है कि तटबंध के मरम्मती के लिये राजनंदन प्रसाद सहित कई लोगों के खेतों से मिट्टी की खुदाई कर ली गयी. इनमें कुछ ऐसे […]
इनमें कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्हें परचा के जरीये जमीन मिली थी.इस बात की परवाह किये वगैर संवेदक ने इनलोगों के जमीन से 10 से 15 फीट तक मिट्टी की खुदाई कर ली.लेकिन जब जमीन के मुआवजा देने की बातें आयी तो वे (संवेदक) टाल-मटोल करने लगे. मुआवजा नहीं मिलने से नाराज भू:धारियों ने इस बात की शिकायत जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दर्ज कराई. इधर, संवेदक व पेटी कांट्रेक्टर से संपर्क नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.
राशि वसूल कर भूधारियों को मिलेगी
सुनवाई के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि संवेदक ने मिट्टी खनन में न सिर्फ विभागीय प्रावधानों की अनदेखी की है. बल्कि मिट्टी खनन के लिये भू-धारियों से भी सहमति प्राप्त किया था. जो गंभीर बात है.संवेदक पर नियमानुसार कार्रवाई के साथ इनसे मुआवजे की राशि वसूल कर भू-धारियों के बीच वितरण कराने के आदेश कार्यपालक अभियंता को दिया गया है.
भूपेन्द्र प्रसाद यादव,एडीएम, लोक शिकायत
संवेदक से मांगा गया है जवाब
भू-धारियों के जमीन से संवेदक ने नियमों की अनदेखी कर 35 लाख 57 हजार 250 सीएफटी मिट्टी काट कर बांध निर्माण में लगा दिया गया है. लिये नोटिस जारी कर संवेदक से जवाब मांगा गया है. साथ ही स्वामित्व के तौर पर 22 लाख 54 हजार 95 रुपये तथा इतनी ही राशि जुर्माने के तौर पर जमा करने को कहा.
राजकुमार सिंह, खनन निरीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement