खगड़िया : सदर अनुमंडल के सदर प्रखंड, अलौली, चौथम व मानसी प्रखंड के चयनित 33 अभ्यर्थियों को डीएम ने शिविर लगाकर अनुज्ञप्ति का वितरण किया. उल्लेखनीय है कि इन चारों प्रखंडों में अनुज्ञप्ति के लिए जिला चयन समिति द्वारा 109 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था.
डीएम ने जनवितरण का लाईसेंस देने के बाद सभी नए डीलरों को ईमानदारीपूर्वक राशन व किरासन वितरण का निर्देश दिया. डीएम ने एसडीओ को निर्देश दिया कि 26 जुलाई तक बचे सभी लोगों को अनुज्ञप्ति का वितरण करें.
वहीं एमओ को पंचायत में समानुपातिक रूप से यूनिट आवंटित करने का निर्देश दिया. डीडीसी रामनिरंजन सिंह ने लक्ष्य से काफी कम वितरण पर अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने 26 जुलाई तक काम से कम 109 में से 100 अभ्यर्थियों को अनुज्ञप्ति वितरण का आदेश देते हुए अतिरिक्त स्टॉफ लगाकर कार्य निष्पादित करने की बात कही.
सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ अनुज्ञप्ति का वितरण किया गया है. अनुज्ञप्ति मिलने पर नए डीलरों में काफी प्रसन्नता व्यक्त की. मालूम हो कि इससे पहले गोगरी में बीते बुधवार को 79 में से 53 अभ्यर्थियों के बीच डीएम ने शिविर लगाकर अनुज्ञप्ति का वितरण किया था.