खगड़िया : सदर प्रखंड के भदास दक्षिणी पंचायत वार्ड संख्या 13 के रहने वाले मुसल यादव के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को अलौली के मेघौना बिखरीघाट के बीच ईंट भठ्ठे के समीप अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. विकास के पेट में तीन गोली लगी है. जिससे विकास गंभीर रूप से जख्मी हो गये . अलौली पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. अलौली पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अलौली पीएचसी में भर्ती कराया.
Advertisement
अपराधियों ने मेडिकल रिप्रजेंटेटिव को मारी गोली
खगड़िया : सदर प्रखंड के भदास दक्षिणी पंचायत वार्ड संख्या 13 के रहने वाले मुसल यादव के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को अलौली के मेघौना बिखरीघाट के बीच ईंट भठ्ठे के समीप अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. विकास के पेट में तीन गोली लगी है. जिससे विकास गंभीर रूप से जख्मी […]
जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिगड़ती हालत हो देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां से विकास की स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण बेगूसराय रेफर किया गया है. युवक की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है. इधर, घटना बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी है. घटना में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिये छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
अलौली में दुकान पर दवा पहुंचाने जा रहा था विकास : विकास खगड़िया के तनु देवी गली स्थित तेजस मेडिकल में एमआर का काम करता था .उसी सिलसिले में अलौली के मेडिकल स्टोर में दवाई पहुचने बाइक से गया था. अभी तक घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. लेकिन दिन-दहाड़े इस तरह की घटना से लोगों में डर व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मैघोन भिखरीघाट के बीच सुनसान होने के कारण बराबर दिन में भी छिनतई कई घटनाएं यहां पर हो चुकी हैं.
इधर परिजन को इसकी जानकारी मिलने के बाद होश उड़ गए. बदहवास परिजन अलौली पीएचसी पहुंचे.जहां से रेफर के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों की चीत्कार से अस्पताल गूंज उठा. मां रेणु देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मालूम हो कि विकास चार भाइयों में सबसे बड़ा और कमाऊ पुत्र था. घर का खर्च विकास के ही सहारे चलता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement