खगड़िया : सिविल सर्जन कार्यालय में प्रधान लिपिक की कुर्सी हासिल करने के लिये दो क्लर्क आमने सामने आ गये हैं. सीएस कार्यालय में प्रधान लिपिक की कुर्सी की लड़ाई डीएम दरबार तक पहुंच गयी है. प्रधान लिपिक बनने के लिये सीएस कार्यालय में पदस्थापित दोनों एक दूसरे को जूनियर बता रहे हैं. लिहाजा, दोनों क्लर्क के बीच लड़ाई ठन गयी है. दोनों ही लिपिक खुद को दूसरे से सीनियर बता रहे हैं. इधर, पूरा मामला डीएम दरबार में पहुंचने के बाद गरमा गया है.
Advertisement
सिविल सर्जन कार्यालय में प्रधान लिपिक की कुर्सी के लिए दो क्लर्क आमने-सामने
खगड़िया : सिविल सर्जन कार्यालय में प्रधान लिपिक की कुर्सी हासिल करने के लिये दो क्लर्क आमने सामने आ गये हैं. सीएस कार्यालय में प्रधान लिपिक की कुर्सी की लड़ाई डीएम दरबार तक पहुंच गयी है. प्रधान लिपिक बनने के लिये सीएस कार्यालय में पदस्थापित दोनों एक दूसरे को जूनियर बता रहे हैं. लिहाजा, दोनों […]
लिपिक नथुनी पासवान ने खुद को वरीय लिपिक बताते हुए डीएम को आवेदन देकर सीएस कार्यालय में प्रधान लिपिक का काम लेने की गुहार लगायी है. आवेदन के आलोक में डीएम ने सिविल सर्जन से तीन दिनों के अंदर जवाब तलब किया है. डीएम ने सीएस से पूछा है कि किस हालत में वरीय लिपिक के रहते कनीय लिपिक से कार्य लिया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. दिनेश कुमार निर्मल ने बताया कि डीएम को प्रतिवेदन भेज दिया गया है.
लिपिक नथुनी पासवान सीनियर या फिर राजेंद्र सिन्हा . मिली जानकारी अनुसार बीते महीने परबत्ता में तैनात लिपिक राजेंद्र प्रसाद सिन्हा का तबादला सीएस कार्यालय किया गया था. वहीं 24 जनवरी 2019 को नथुनी पासवान भी बतौर लिपिक सीएस कार्यालय में तबादला होकर पहुंचे. इधर,राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा से बतौर प्रधान लिपिक कार्य लिये जाने पर आपत्ति जताते हुए लिपिक नथुनी पासवान ने खुद को सीनियर बताया है.
लेकिन सिविल सर्जन ने लिपिक नथुनी पासवान के दावे को खारिज करते हुए राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा से प्रधान लिपिक का काम लेना जारी रखा. बताया जाता है कि लिपिक नथुनी पासवान 07.04.1983 को लिपिक के रुप में स्वास्थ्य विभाग में योगदान दिया है, जबकि वर्तमान में सीएस कार्यालय में प्रधान लिपिक का कार्य कर रहे राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा 07.06.1991 को बहाल हुए हैं. दोनों लिपिक विभागीय एकाउंट्स की परीक्षा भी उत्तीर्ण हैं. ऐसे में योगदान की तिथि को वरीयता का पैमाना माना जाये तो लिपिक नथुनी पासवान सीनियर माने जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement