- पुरुष की तुलना में 10.9 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व में लिया भाग
- परबत्ता में सबसे कम 55.79 % पड़े वोट
- 2014 की तुलना में इस बार 1.82 प्रतिशत हुआ कम मतदान
Advertisement
मतदान में महिला मतदाता रहीं आगे, पिछड़ गये पुरुष
पुरुष की तुलना में 10.9 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व में लिया भाग परबत्ता में सबसे कम 55.79 % पड़े वोट 2014 की तुलना में इस बार 1.82 प्रतिशत हुआ कम मतदान प्रवीण कुमार अटल, खगड़िया : लोकतंत्र के महापर्व में पुरुष से कहीं अधिक महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़ भाग लिया. 16 वीं […]
प्रवीण कुमार अटल, खगड़िया : लोकतंत्र के महापर्व में पुरुष से कहीं अधिक महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़ भाग लिया. 16 वीं लोकसभा के चुनाव (2014) में भी महिला मतदाताओं का दबदबा था. पिछले चुनाव में भी मतदान करने के मामले में पुरुष मतदाता आधी आबादी से पिछड़ गये थे. यही स्थिति इस बार के लोकसभा चुनाव में भी बनी रही.
23 अप्रैल को हुए चुनाव में पुरुष से कहीं अधिक महिला मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. विभागीय आंकड़े के मुताबिक 63 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाले. वहीं पुरुष मतदाता की बात करें तो इनके मतदान का प्रतिशत 52.91 रहा. जो महिला मतदाता के मतदान के प्रतिशत से 10.9 प्रतिशत कम रहा.
1.82 प्रतिशत कम हुई वोटिंग
25-खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में इस बार के चुनाव 57.67 प्रतिशत ही वोट पड़े. जो पिछले लोकसभा चुनाव से भी 1.82 प्रतिशत कम है. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 59.49 प्रतिशत वोट पड़े थे. आंकड़े के मुताबिक इस बार के चुनाव में खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 59.77 प्रतिशत वोट डाले गए, वहीं परवत्ता बिधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 55.79 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
2019 में मतदाता की स्थिति
विधानसभा छह
कुल मतदाता : 1673314
वोट पड़े : 965035
महिलाओं ने की वोटिंग : 497874
महिला मतदाता का वोटिंग प्रतिशत : 63
पुरुष ने की वोटिंग: 467137
पुरुष मतदाता का वोटिंग प्रतिशत : 52.91
महिला व पुरुष के बीच मतदान का अंतर : 10.9 प्रतिशत.
लोकसभा चुनाव 2014 की स्थिति
मतदाता की संख्या : 1506587
वोट पड़े : 896310
मतदान का प्रतिशत: 59.49
महिलाओं का वोट प्रतिशत: 63.78
पुरुष का वोट प्रतिशत: 55.68
2014 व 2019 के चुनाव में अंतर
विस का नाम 2014 का प्रतिशत 2019 का प्रतिशत
148- अलौली 60.51 58.14
150-बेलदौर. 59.95 57.70
149-खगड़िया. 61.55. 59.77
151-परवत्ता 59.98. 55.79
140-हसनपुर 58.69 58.25
76 -सिमरी बखियारपुर. 56.84. 56.93
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement