कटिहार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी तीन दिवसीय बैठक शहर के अग्रसेन भवन में गुरुवार को हुई. बैठक का उद्घाटन एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो डॉ रमन त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद, प्रदेश मंत्री सुधीर पासवान, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक में 400 से अधिक बिहार के सभी जिलों से एबीवीपी के प्रमुख कार्यकर्ता प्रतिनिधि के रूप में भाग लिये.
Advertisement
मतदान के लिए जागरूक करेगा विद्यार्थी परिषद
कटिहार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी तीन दिवसीय बैठक शहर के अग्रसेन भवन में गुरुवार को हुई. बैठक का उद्घाटन एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो डॉ रमन त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद, प्रदेश मंत्री सुधीर पासवान, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक में 400 […]
बैठक में शैक्षणिक राष्ट्रीय और प्रादेशिक विषयों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के जरिये विद्यार्थी परिषद ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन के कार्य की आगामी वर्ष की दशा और दिशा तय की. मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो रमन त्रिपाठी ने प्रदेश कार्यकारी परिषद बैठक में बिहार के वर्तमान शैक्षणिक, सामाजिक समस्याओं पर चिंतन व्यक्त करते हुए कहा की इन सभी समस्याओं का समाधान तभी निश्चित है जब आज के युवा इस पर मंथन करें.
मंथन के उपरांत जो भी बाते निकल कर सामने आयेगी, उससे बिहार के विकास को गति मिलेगी. प्रदेश अध्यक्ष शैलेश्वर प्रसाद ने कहा की युवा संगठन की ताकत समाज के हर स्तर की समस्याओं के समाधान से निकलेगा. छात्रहित की योजना धरातल पर लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके की आवश्यकता है.
संगठन की एकता के जरिये ही आज हमारा संगठन विख्यात है. संगठन का प्रयास रहा है कि बिहार के युवाओं को रोजगार युक्त शिक्षा मिले. छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
इसके लिए विद्यार्थी परिषद चट्टानी एकता के साथ हमेशा खड़ा है. प्रदेश मंत्री सुजीत पासवान व प्रदेश संगठन मंत्री अनिल दुबे ने कहां की मतदान को लेकर भी विद्यार्थी परिषद अपना अहम रोल निभायेगी. शत प्रतिशत मतदान हो सके इसको लेकर विद्यार्थी परिषद खासकर युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करेगा.
उन्होंने कहा कि मतदान के जरिए ही सभी लोग अपनी दशा और दिशा तय कर सकते हैं. और अपने समाज और अपने देश को सही हाथों में सौंप कर ही उज्जवल भविष्य की परिकल्पना कर सकते हैं.
मौके पर वक्ताओं ने विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में चल रही अराजकता पर चिंतन व्यक्त करते हुए अराजकता के खिलाफ जमकर आंदोलन करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया. वक्ताओं ने कहा कि छात्र संगठन का चुनाव के बाद जिम्मेदार लोगों के हाथों में छात्र-छात्राएं अपने उज्जवल भविष्य की परिकल्पना करते हैं.
उस पर खरे उतर कर जिम्मेदार को अपनी पूरी ताकत के साथ उनके हक के लिए आवाज उठाने की जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि संगठन सबसे पहले छात्र छात्राओं की समस्या के निराकरण के लिए है. विद्यार्थी परिषद एक ऐसा संगठन है जहां विद्यार्थी अपना विश्वास बनाए हुए हैं. इसलिए संगठन का भी दायित्व है कि उनके विश्वास को टूटने न दे. मौके पर विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कई मुद्दों पर भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement