21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

J&K : आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद जांबाज सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू के पैतृक गांव में पसरा मातम

– जम्मू कश्मीर के बबुगुड डंदवाड़ा बार्डर पर पाकिस्तानी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में खगड़िया का लाल हुआ शहीद– गांव के लोगों ने कहा, जांबाज इंस्पेक्टर पिंटू की शहादत पर गर्व है हमें, पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी खगड़िया : शुक्रवार की शाम जम्मू-कश्मीर के बबुगुड डंदवाड़ा बार्डर पर पाकिस्तान परस्त आतंकियों के साथ मुठभेड़ […]

– जम्मू कश्मीर के बबुगुड डंदवाड़ा बार्डर पर पाकिस्तानी आतंकियों के साथ मुठभेड़ में खगड़िया का लाल हुआ शहीद
– गांव के लोगों ने कहा, जांबाज इंस्पेक्टर पिंटू की शहादत पर गर्व है हमें, पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी

खगड़िया : शुक्रवार की शाम जम्मू-कश्मीर के बबुगुड डंदवाड़ा बार्डर पर पाकिस्तान परस्त आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू कुमार की मौत खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर में मातमी सन्नाटा छा गया. धीरे-धीरे आस-पास व गांव के लोग शहीद सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू कुमार के चाचा डॉ उपेन्द्र, प्रमोद सिंह, रुपकांत के घर पहुंचकर जानकारी लेने लगे. भले ही शहीद पिंटू का जन्म व पालन-पोषण बेगूसराय जिले में हुआ हो, लेकिन इनका पैतृक गांव खगड़िया जिले स्थित ओलापुर गंगौर ही है.

बता दें कि शहीद के पिता चक्रधर सिंह 80 के दशक में अपने ससुराल यानी राटन में जा बसे. जबकि, आज भी इनके दो भाई गंगौर गांव में ही रह रहें हैं. शहीद पिंटू व इनके परिवार के अन्य लोगों का अपने पैतृक गांव गंगौर से काफी गहरा पुराना रिश्ता रहा है. हर खुशी व गम के अवसर पर इनका पूरा परिवार यहां आते हैं. इनके परिजन बताते हैं कि पिछले साल छठ व दिपावली में भी पिंटू गंगौर आये थे.

शहादत की खबर सुन सदमे में है पूरा गांव
शहीद के पड़ोसी व चाचा प्रमोद सिंह ने कहा कि पिंटू के आतंकी के साथ मुठभेड़ शहीद होने की खबर से पूरा गांव सदमे में है. बताया कि छह भाई-बहन में पिंटू सबसे छोटा था. शुरू से ही उसमें देशप्रेम की भावना कूट-कूट भरी थी. देश पर मर-मिटने की जुनून के साथ पिंटू साल 2009 में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर बने थे. तब से ये लगातार सच्ची निष्ठा के साथ देश की सेवा में लगे हुए थे.

ग्रामीणों की आंखें नम, दिल में गुस्सा

इधर, पिंटू कुमार के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश फूट पड़ा. जाबांज बेटा खोने के गम में सभी की आंखें नम थी. वहीं, आंतकी तथा इनके आका (पाकिस्तान) के खिलाफ ग्रामीणों के दिलों गहरी नफरत थी. ग्रामीणों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शोकसभा आयोजित कर शहीद हुए जवान की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही मौन जुलूस निकाल कर पाकिस्तान के प्रति गुस्से का इजहार किया.

ईंट का जवाब पत्थर से देने को सेना तैयार
मौके पर उपस्थित भाजपा के युवा नेता छोटू सिंह गौरव ने कहा कि ईंट का जवाब हमारी सेना पत्थर से देने को तैयार है. पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डों पर हमारी सेना के हवाई हमले से दुश्मन देश बौखला गया है. वहीं बिट्टू सिंह ने कहा कि हमारे जवानों पर छुपकर कायरों की तरह हमला किया जा रहा है. जो शर्मनाक व निंदनीय है.

पूर्व जिप सदस्य भोली सिंह ने कहा कि पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है. उन्होंने पड़ोसी देश द्वारा किये जा रहे घिनौने हमले की जमकर आलोचना की. वहीं ब्रज किशोर सिंह,सरपंच पति राजेश सिंह, मंटून सिंह,विजय राम, अमित सिंह, विजय सिंह,नरेश केसरी, गुड्डू झा, रिक्की सिंह, वीरेन्द्र केशरी, संजय केशरी, मुनमुन सिंह, मुरारी सिंह, सौरभ सिंह, मनीष सिंह,उत्तम सिंह,गब्बर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई करने की मांग सरकार से की. कहा कि सरकार को शहीद जवानों की शहादत का बदला जल्द लेना चाहिए. वहीं खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि गंगौर के लाल सीआरपीएफ इंस्पेक्टर पिंटू सिंह की शहादत पर पूरे देश को गर्व है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel