13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया : मजदूरों के खातों से अरबों के ट्रांजेक्शन का खुलासा

एसपी को संदिग्ध लेन-देन की दी सूचना खगड़िया : जम्मू में मजदूरी करने वाला बलराम साह के बैंक खाता से 99 करोड़ लेन-देन का खुलासा हुआ है. बैंक खाता से संदिग्ध लेन-देन से परेशान गंगौर थाना क्षेत्र के दो दर्जन ग्रामीण खाताधारकों ने इसकी शिकायत पहले बैंक प्रबंधन से की. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की […]

एसपी को संदिग्ध लेन-देन की दी सूचना

खगड़िया : जम्मू में मजदूरी करने वाला बलराम साह के बैंक खाता से 99 करोड़ लेन-देन का खुलासा हुआ है. बैंक खाता से संदिग्ध लेन-देन से परेशान गंगौर थाना क्षेत्र के दो दर्जन ग्रामीण खाताधारकों ने इसकी शिकायत पहले बैंक प्रबंधन से की.

लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गयी और संदिग्ध लेन-देन का सिलसिला जारी रहा. इसके बाद रहिया व बेला सिमरी गांव निवासी जयजय पासवान, रामबालक सदा, पुनिता देवी, नूतन देवी, सुनीता देवी, हीरा देवी, सवित्री देवी, बलराम साह, मीरा देवी ने शनिवार को एसपी को आवेदन देकर पूरे मामले की सूचना देते हुए गंगौर थाना पुलिस पर मामले की लीपापोती का आरोप लगाया है.

एसपी मीनू कुमारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गंगौर थाना पुलिस को नामजद आरोपितों पर सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

मजदूर बलराम का बैंक बैलेंस : 99 ,99,74571 रुपये!

गंगौर थाना क्षेत्र के रहिया गांव निवासी बलराम साह जम्मू में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है. उसने बताया कि जब वह बिचौलिये काे अपना बैंक खाता दिया था, उस वक्त बैलेंस मात्र 59 रुपये थे. लेकिन, अचानक 99 करोड़ रुपये से अधिक बैंक बैलेंस देख, उसे शक हुआ. बलराम साह जैसे बेला सिमरी, रहिया गांव के दो दर्जन गरीब लोग और फंसे हुए हैं.

उनका भी खाता बिचौलिये ने जब्त कर करोड़ों के लेन-देन में उपयोग में लगा दिया है. इनके बैंक खाता से 15 लाख से लेकर करोड़ रुपये तक का ट्रांजेक्शन देख पुलिस के भी कान खड़े हो गये हैं. उसने बताया कि वह इस आस में पासबुक, एक एटीएम सहित अन्य कागजात अशोक शर्मा, इंदू देवी को दिये कि जल्दी लोन मिल जायेगा. लेकिन, लोन नहीं मिला और अब पास बुक व एटीएम भी बिचौलिये नहीं दे रहे हैं.

बेगूसराय में ठगी के तीन मामले प्रिंस पर दर्ज:

कहा जाता है कि रहिया गांव निवासी इंदू देवी गांव की महिलाओं को बहला-फुसला कर पहले खाता खुलवाती थी. फिर लोन दिलाने के नाम पर पासबुक, एटीएम व पासवर्ड ले लेती थी. इसी तरह अशोक शर्मा व बेगूसराय जिला निवासी प्रिंस कुमार गरीब भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाने का काम करते थे. एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि प्रिंस पर बेगूसराय में ठगी के तीन मामले दर्ज हैं.

मेरा व पत्नी का संयुक्त खाता एसबीआइ जलकौड़ा शाखा में है. बीते छह जून को बेगूसराय के प्रिंस, खगड़िया के रहिया गांव निवासी इंदू देवी, अलौली के शुंभा गाजीघाट अशोक शर्मा ने यह कह कर पासबुक, एटीएम सहित अन्य कागजात लिया कि एक एक लाख रुपये लोन दिला देंगे.

इस बीच सूचना मिली कि खाता महाराष्ट्र में ट्रांसफर करके करोड़ों रुपये लेन-देन किया जा रहा है. छह जून को बैंक प्रबंधन को इसकी सूचना दी गयी. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई,. बीते 15 सितंबर को बिचौलिये प्रिंस को ग्रामीणों ने पकड़ कर गंगौर थाना पुलिस को सौंप दिया, लेकिन प्रिंस को बेगूसराय पुलिस को सौंप कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया. इसके बाद एसपी को आवेदन देकर गुहार लगायी गयी है.

बलराम साह, जम्मू में काम करने वाला खगड़िया निवासी मजदूर

लोन दिलाने के नाम पर बैंक पास बुक लेकर संदिग्ध लेन-देन करने की शिकायत लेकर गंगौर थाना क्षेत्र के कई खाताधारक आये थे. आवेदन के आधार पर गंगौर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जम्मू में मजदूरी करने वाले बलराम साह के बैंक खाता से करीब एक अरब रुपये का लेन-देन हुआ है. यह बड़ा रैकेट है. गहराई से छानबीन कर पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया जायेगा. बैंक मैनेजर को ऐसे संदिग्ध लेन-देन वाले बैंक खाते को सील करने को कहा गया है. पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जायेगी. कोई भी दोषी बच नहीं पायेंगे.

मीनू कुमारी, एसपी, खगड़िया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें