गोगरी : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय राटन के पास महेशखूंट-अगवानी मुख्य सड़क पर मंगलवार की दोपहर सवारी से भरा ऑटो पलट गया. ऑटो पलटने से जहां आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. वहीं एक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सवारी से भरा ऑटो जमालपुर से महेशखूंट की ओर जा रहा था कि मध्य विद्यालय राटन के समीप कुत्ते को बचाने के क्रम में चालक ने अपना संतुलन खो दिया. जिससे ऑटो बगल के गड्ढे में पलट गया. ऑटो में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे.
इसमे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों की सहायता से घायलों को गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया. घायलों में गोरैया बथान निवासी कंचन देवी, तेलौंछ निवासी महेश्वर प्रसाद, मुश्कीपुर निवासी मो. बोढ़न शामिल थे. कम घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल दो को रेफर कर दिया गया. जिसमें मुश्कीपुर निवासी मोहम्मद बोढ़न आलम (45) की रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गोगरी पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और ऑटो को कब्जे में ले लिया.