14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा से यौन शोषण मामले में पूर्व विधायक के बेटे और साले सहित तीन रंगेहाथ गिरफ्तार

खगड़िया : गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर कोठी में ग्रामीणों की मदद से रविवार को पुलिस ने छात्रा के यौन शोषण मामले पूर्व विधायक पुत्र, साला सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी सह परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक का बेटा रॉकी कुमार उर्फ राशिद […]

खगड़िया : गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर कोठी में ग्रामीणों की मदद से रविवार को पुलिस ने छात्रा के यौन शोषण मामले पूर्व विधायक पुत्र, साला सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर निवासी सह परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक का बेटा रॉकी कुमार उर्फ राशिद खान, साला गुड्डू खान सहित एक अन्य युवक मो बाबर शामिल हैं. इस मामले में छात्रा के पिता के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

पूर्व के दिनों में गोगरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कोचिंग से पढ़ कर आ रही छात्राओं से हथियार के बल पर छेड़छाड़ की घटना में गिरफ्तार युवकों के शामिल होने की आशंका है. गोगरी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं के यौन शोषण मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों आरोपितों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण सुबह मामले का खुलासा होने के बाद देर शाम प्राथमिकी दर्ज की जा सकी.

ग्रामीणों को कई दिनों से मिल रही थी सूचना

मौके पर पहुंचे कई ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से इस तरह की हरकत की सूचना मिल रही थी. लेकिन, हम रंगेहाथ पकड़ने के इंतजार में थे. रविवार की सुबह दो छात्रा पितौंझिया से गोगरी जमालपुर स्थिति कोचिंग जाने के लिए घर से निकली. जैसे ही लड़की अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क और रोड नंबर-14 के बीच स्थित पूर्व विधायक के घर पर पहुंची, तो वहां पहले से रॉकी सहित चार युवक मौजूद थे. इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उस घर को घेर लिया. मौके पर लड़की को बाहर निकाल कर सभी युवक दरवाजा बंद कर घर में छिप गये. इस बीच ग्रामीणों ने किसी तरह घर में प्रवेश कर दरवाजा खोला. इस बीच एक युवक भाग निकलने में कामयाब रहा, लेकिन पूर्व विधायक पुत्र रॉकी, साला गुड्डू खान व मो बाबर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची गोगरी पुलिस ने दोनों छात्राएं और तीनों युवक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर थाने ले आयी. इधर, छात्रा के पिता के आवेदन पर छेड़छाड़ सहित यौन शोषण का मामला दर्ज कर लिया गया. मौके पर से बड़ी संख्या में कंडोम सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी पुलिस ने बरामद किया है.

प्रेम जाल में फंसा करता था ब्लैकमेल

ग्रामीणों का आरोप है कि मुश्कीपुर कोठी के पास पूर्व विधायक के साला गुड्डू कुमार के घर में कई महीनों से रॉकी कुमार अलग-अलग क्षेत्र की लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर लाता था. यहां लाने के बाद उसका यौनशोषण किया जाता है. रविवार को पकड़ी गयी दोनों छात्राओं ने भी पुलिस के समक्ष ऐसा ही खुलासा किया है. पहले दोस्ती, फिर प्रेम, उसके बाद ब्लैकमेल कर यौनशोषण… यह कहानी यूं ही चलती रहती, अगर ग्रामीणों को भनक नहीं लगती. इतना ही नहीं, घटनास्थल पर जुआ खेलने और शराब पीने-पिलाने का धंधा भी कई महीनों से चल रहा था.

कहती हैं एसपी

आरक्षी अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि पीड़िता के पिता के बयान पर पूर्व विधायक नईम अख्तर के पुत्र व साला सहित तीन लोगों पर यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में तीनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें