Advertisement
त्योहार के समय कीमत बढ़ने से लोगों की बढ़ी परेशानी
खगड़िया : दीपों के त्योहार दीपावली पर महंगाई की मार पड़ने लगी है. खाद्य पदार्थ की कीमतों में दिनोंदिन होती वृद्धि से आम लोग परेशान हैं. कीमतें ऐसी कि कोई भी व्यक्ति इच्छा के अनुरूप सामानों की खरीद नहीं कर पा रहा है. वर्तमान वर्ष में महंगाई को देखते हुए ऐसा लगता है कि अधिकांश […]
खगड़िया : दीपों के त्योहार दीपावली पर महंगाई की मार पड़ने लगी है. खाद्य पदार्थ की कीमतों में दिनोंदिन होती वृद्धि से आम लोग परेशान हैं. कीमतें ऐसी कि कोई भी व्यक्ति इच्छा के अनुरूप सामानों की खरीद नहीं कर पा रहा है. वर्तमान वर्ष में महंगाई को देखते हुए ऐसा लगता है कि अधिकांश घरों में पकवान की महक फीकी ही रहेगी. घी-तेल से लेकर पिस्ता-बादाम पर महंगाई की मार दीपावली पर अपने घरों में किस्म-किस्म के पकवान बनाने की लोगों के मनसूबों पर भारी पड़ने लगी है.
अब दीपावली में मात्र एक सप्ताह का समय रह जाने के कारण बाजार में चहल पहल बढ़ती जा रही है. लोग दीप-दीये से लेकर कपड़ों सहित घर में बनने वाले पकवान को लेकर खरीदारी करने में जुटे गए हैं.
पर इस बार हर चीज पर महंगाई की मार लोगों के उमंग और उत्साह पर भारी पड़ रही है. महंगाई की सबसे अधिक मार खाद्य सामग्रियों पर पड़ी है.सब्जी से लेकर दाल, चावल, आटा-दाल की बढ़ती कीमत से लोग परेशान हैं. दीपावली पर बनने वाले पकवानों में लगने वाली सामग्री की कीमत से लोगों परेशान हैं.
दीपावली पर घरों को रोशन करने के साथ ही पकवानों का अपना ही महत्व है. इस दिन लोग किस्म-किस्म के पकवान अपने-अपने घरों में बना कर उसके स्वाद के संग दीपावली की खुशियां मनाते हैं. पर इस बार महंगाई की मार ऐसी पड़ी कि मन मुताबिक पकवान बनाने के मनसूबे पर पानी फिरने लगा है. मैदा-सूजी से लेकर पकवान बनाने के काम आने वाली हर चीज की कीमत आसमान छू रही है. जिसके कारण गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए त्योहार करना काफी मुश्किल हो गया है.
किराना दुकानदार बताते हैं कि बढ़ी कीमत के कारण इस बार बिक्री पर काफी असर पड़ा है. लोग पकवान के लिए सामानों की खरीदारी तो कर रहे हैं पर महंगाई बढ़ने से खरीदने की मात्रा काफी कम हो गई है.
सामग्री वर्तमान पिछले साल
मैदा 25 22
सूजी 26 24
चीनी 44 32
रिफाइन तेल 90 80
घी 700 550
डालडा 90 80
छोहाड़ा 150 120
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement