Advertisement
गरीबों को मुफ्त में कानूनी सहायता
कार्यक्रम. प्रबंध कार्यालय में कानूनी सलाहकारों की होगी प्रतिनियुक्ति खगड़िया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय पुरानी बिल्डिंग में प्रबंध कार्यालय का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योतिंद्र कुमार सिन्हा ने किया. संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरज कुमार भास्कर कर रहे थे. जिला जज […]
कार्यक्रम. प्रबंध कार्यालय में कानूनी सलाहकारों की होगी प्रतिनियुक्ति
खगड़िया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय पुरानी बिल्डिंग में प्रबंध कार्यालय का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्योतिंद्र कुमार सिन्हा ने किया. संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धीरज कुमार भास्कर कर रहे थे. जिला जज ने कहा कि प्रबंध कार्यालय में नि:शुल्क कानूनी सलाह दी जायेगी. जरूरतमंद को सहयोग किया जायेगा. इसके लिए विधिवत कानूनी सलाहकार की प्रतिनियुक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से किया गया है.
उन्होंने कहा कि प्रबंध कार्यालय में उपस्थित रिटेनर अधिवक्ता अनुसूचित जाति एवं जन जाति, नि:शक्त, विधवा सहित जिनकी वार्षिक आमदनी डेढ़ लाख रुपये से कम है को कानूनी सहायता देंगे. मौके पर एडीजे प्रथम अशोक कुमार, एडीजे तृतीय मो शमीम अख्तर, सीजेएम सर्वजीत, एडीजेएम संतोष कुमार दूबे, मुंसिफ नंद किशोर, अंकित जायसवाल, सिम्मी कुजूर के अलावा विधिक सेवा के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद महतो, महासचिव शिवजी महतो ने प्रबंध कार्यालय के शुभारंभ होने पर जरूरतमंद लोगों को सहयोग मिलने की बात कही.
मौके पर कल्पना कुमारी, प्रियरंजन कुमार, नवीन कुमार, नीरज कुमार, सुबोध कुमार, कुमार गौतम, अजय कुमार सिंह, अंकिता जायसवाल आदि अधिवक्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement